26 साल के एक युवक ने 47 साल की एक्स गर्लफ्रेंड की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वह 27 किलोमीटर साइकल चलाकर उसके घर पहुंचा था. यहां उसने चाकू से उसकी हत्या की और फिर मौके से फरार हो गया. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद वो पकड़ा गया. हाल ही में उसे सजा सुनाई गई है.
मेट्रो यूके के मुताबिक, 26 साल के जॉन जेसप को तीन बच्चों की मां क्लेयर एबलव्हाइट की हत्या के जुर्म में सजा सुनाई गई है. क्लेयर की हत्या करने के बाद जॉन नॉटिंघमशायर में अपने गृह नगर नेवार्क वापस चला गया था. हालांकि, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया गया.
साइकल चलाकर एक्स गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था
जॉन 27 किलोमीटर साइकल चलाकर क्लेयर के घर पहुंचा था. यहां उसने चाकू मारकर उसकी हत्या की और फिर मौके से भाग गया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह एक पब गया और जमकर शराब पी.
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे ना तो हत्या में प्रयुक्त कोई हथियार मिला और ना ही किसी के आने का सबूत. हालांकि, क्लेयर के पड़ोसी ने पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज सौंपा जिसमें संदिग्ध नजर आ रहा था. इसी के आधार पर पुलिस जॉन तक पहुंच गई. बाद में क्लेयर के मोबाइल से जॉन के मैसेज भी मिले.
बताया गया कि दोनों एक डेटिंग साइट के जरिए मिले थे. लेकिन कुछ महीने रिलेशनशिप में रहने के बाद क्लेयर ने एज गैप के चलते जॉन से ब्रेकअप कर लिया था. ब्रेकअप के बाद से जॉन गुस्से में था.
आजीवन कारावास की सजा मिली
क्लेयर की हत्या के जुर्म में नॉटिंघम क्राउन कोर्ट ने जॉन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. जज ने कहा- क्लेयर पर उसने जो हमला किया वह क्रूर था, जिससे उसे भयावह चोटें आईं और आखिरकार उसकी मौत हो गई. उसने क्लेयर को लात-घूंसे भी मारे थे. वहीं, मामले में नॉटिंघम पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज ने इस मर्डर केस में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.