बिहार के सुपौल में 100 रुपये की खातिर एक दोस्त ने दोस्त को चाकू मार निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त के सीने पर चाकू से कई बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये मामला जिले के राघोपुर थाना इलाके पिपराही गांव का है. बताया जा रहा हैं कि 100 रुपये बकाया को लेकर पहले दो दोस्तों में विवाद हुआ. जहां कुछ लोगों ने झगड़ा शांत करा दिया. फिर सिंटू कुमार दीपक पासवान को बुलाकर ले गया और सीने में कई बार चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
दीपक पासवान की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंची थी. आनन-फानन में घायल दीपक पासवान को राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के मां ललिता देवी के लिखित शिकायत पर राघोपुर थाने में हत्या का एफआईआर दर्ज कराया गया है. वहीं, राघोपुर थाना की पुलिश ने त्वरित करवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मृतक दीपक कुमार की मां ललिता देवी ने बताया कि दीपक पासवान को पड़ोस के हिब सिंटू कुमार की काफी दिनों से दोस्ती थी. दोनों के बीच 100 रुपये के लिए विवाद हो गया और मारपीट हो गई. इसमें सिंटू कुमार ने दीपक के सीने में चाकू घोंप दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दीपक ने दम तोड़ दिया. दीपक परिवार का अकेला कमाने वाला था. उसके ऊपर ही परिवार का भरण पोषण की जिम्मेदारी थी.
100 रुपये की खातिर दोस्त की हत्या को लेकर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि परिवार में मातम पसरा हुआ है. बीरपुर एएसपी ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें