
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक एयर होस्टेस की चौथे मंजिल पर स्थित फ्लैट से गिरकर मौत हो गई. एयर होस्टेस उस वक्त अपने बॉयफ्रेंड के फ्लैट पर थी. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. बॉयफ्रेंड को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि एयर होस्टेस के बॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस जांच में जुट गई है.
दरअसल, 28 साल की एयर होस्टेस अर्चना धीमान की कुछ दिनों पहले डेटिंग ऐप पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदिश से जान पहचान हुई थी. धीरे धीरे दोनों में प्यार हो गया. लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों में झगड़ा हो गया. दोनों के बीच रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. ऐसे में अर्चना ने दुबई से बेंगलुरु आकर रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया.

पुलिस के मुताबिक, अर्चना जब बॉयफ्रेंड आदिश के बेंगलुरु स्थित फ्लैट पर थी, तभी उसकी चौथी मंजिल से गिरकर मौत गई. अर्चना की मौत के बाद आदिश ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्द कर जांच शुरू की थी. लेकिन जांच के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.
अर्चना धीमान हिमाचल के धर्मशाला की रहने वाली है. जबकि आदिश केरल का रहने वाला है. दोनों की एक डेटिंग ऐप पर जान पहचान हुई थी. शुरुआत में आदिश ने पुलिस को बताया था कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, इसके बाद अर्चना की गिरकर मौत हो गई.

DCP साउथ ईस्ट सीके बाबा ने बताया कि अर्चना बेंगलुरु में एयर होस्टेस थी. बाद में इंटरनेशनल कंपनी में वह एयर होस्टेस बन गई. हालांकि, बाद में आदिश और उसके बीच झगड़े होने लगे. दोनों ने अलग होने का फैसला किया. इसी वजह से अर्चना आदिश के फ्लैट पर आई थी. पुलिस का मानना है कि जिस जगह से अर्चना गिरी है, वहां से कूदना इतना आसान नहीं है. ऐसे में पुलिस ने आदिश को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में आदिश ने माना है कि दोनों रिलेशनशिप में थे और दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.