scorecardresearch
 

कार में बच्चों को छोड़ शॉपिंग करने जाते हैं, तो हो जाइए सावधान! हैरान कर देगी दिल्ली की ये घटना

'आजतक' से बातचीत करते हुए बच्ची के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने उनसे कहा कि इस बार वह कहीं घूमने गई नहीं गए थे, इसलिए कहीं कुछ खा-पीकर लॉन्ग ड्राइव करके आते हैं. इसके बाद परिवार फरीदाबाद से निकल करकरडूमा पहुंचा. फिर मिठाई लेने के लिए उतरे ही थे कि यह हादसा हो गया. उनका कहना है कि अब अपने बच्चों को गाड़ी में कभी न छोड़ेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में एक शख्स कॉल किया. उसने पुलिस को जानकारी दी कि उनके दो बच्चे गाड़ी में बैठे थे. गाड़ी समेत 11 साल की बेटी और 3 साल के बेटे को किसी ने अगवा कर लिया है. जानकारी मिलते ही आला अधिकारी तुरंत एक्शन में आए और एक साथ अलग-अलग दिशाओं में पुलिस की 20 टीम रवाना कर दी. साथ ही दिल्ली के बॉर्डर पर पुलिस को एक्टिव कर दिया गया.

दरअसल, पीड़ित परिवार फरीदाबाद का रहने वाला है और किसी काम से दिल्ली आया था. इसके बाद कड़कड़डूमा में शिव टिक्की की दुकान पर वह रुका. वहां से माता-पिता मिठाई लेने के लिए दुकान में चले गए और दोनों बच्चों को गाड़ी में बैठे थे. महज 5 मिनट में ही जब माता-पिता वापस आए, तो उन्होंने देखा कि वहां पर गाड़ी नहीं है.

तभी पिता के मोबाइल पर किडनैपर का कॉल आया और उसने कहा कि गाड़ी समेत तुम्हारे दोनों बच्चों को मैंने अगवा कर लिया है. जिंदा देखना है तो 50 लख रुपए का इंतजाम कर लो. इसके बाद पिता ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने कंट्रोल रूम की तमाम पीसीआर के साथ लोकल पुलिस को भी एक्टिव कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Tinder गर्ल ने डेट पर बुलाया, फिर कैफे वालों ने वसूले सवा लाख... दिल्ली में डेटिंग एप से ठगी का नया तरीका

Advertisement

'20 गाड़ियां और 200 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा'

गाड़ी के अंदर जीपीएस लगा था, जो इस मौके पर पुलिस के लिए बेहद कारगर साबित हुआ. मोबाइल की लोकेशन और जीपीएस के जरिए पुलिस की टीम किडनैपर लगभग करीब पहुंच गई थी. किडनैपर को जब यह लगने लगा कि वह दिल्ली के बाहर नहीं भाग पाएगा, तो करीब 3 घंटे बाद रात 1:30 बजे वह बादली रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी से उतरा और बच्चों और गाड़ी को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया. 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी तक पहुंचाने के लिए तीन घंटे में पुलिस की 20 गाड़ियों ने 200 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा किया. वह दिल्ली में गोल-गोल घूमता रहा और पुलिस हर जगह ट्रैप लगाती रही और आखिर में बादली में वह फरार हुआ. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

'बच्चों के पिता से मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती'

बच्चों के माता-पिता ने 'आजतक' को बताया कि जब वह थाने पहुंचे और पुलिस को जैसे ही उन्होंने पूरी बात बताई पुलिस की टीम तुरंत एक्शन में आ गई. एक नहीं बिल की 20 टीम ने एक साथ दिल्ली की सड़क पर आरोपी को पकड़ने के लिए निकल पड़ी थी. बच्चों के पिता ने पुलिस को बताया कि बच्चों की मां का फोन गाड़ी में ही है. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी में रखे फोन पर फोन करने के लिए कहा. फोन करने पर किडनैपर ने बच्चों के पिता से बात की और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी.

Advertisement

11 साल की बच्ची को डराने के लिए उसने 2 साल के बच्चे को ड्राइवर की बगल की सीट पर बिठा लिया और बेटी से बोला कि अगर उसने शोर मचाया या पेट्रोल पंप पर किसी से भी कुछ भी कहा तो वह तुरंत उसके भाई के पैर काट देगा. उधर पुलिस लगातार यह कोशिश कर रही थी की बच्चे के पिता और किडनैपर के बीच बार-बार और लंबी बातचीत हो ताकि ट्रैक करने में आसानी हो. 

'शालीमार बाग होते हुए बच्चों को लेकर बुराड़ी चौक पहुंचा'

पुलिस की टीम जब शकरपुर से निकली, तो उन्होंने पहले फोन ट्रैक किया. इससे पता चला कि आरोपी वजीराबाद इलाके में है. इसके बाद पुलिस ने उस फोन को सर्विलांस पर लगवा दिया, जिसके चलते एक-एक पल की लोकेशन पुलिस को मिल रही थी. किडनैपर कहीं रुक नहीं रहा था. वो वजीराबाद से निरंकारी कॉलोनी, निरंकारी कॉलोनी से अशोक विहार और अशोक विहार से आरोपी ने यू टर्न लेकर गाड़ी शालीमार बाग की तरफ मोड़ दी.

कुछ ही समय में वो शालीमार बाग से होते हुए बच्चों को लेकर बुराड़ी चौक पहुंचा. बुराड़ी चौक से गाड़ी मुकरबा चौक पहुंची और मुकरबा चौक से किडनैपर अलीपुर जा पहुंचा. फिर अलीपुर से होते हुए सीधा बादली रेलवे स्टेशन पहुंचा. इस बीच जितनी बार भी किडनैपर ने बच्चों के पिता से बात की वह लगातार धमकी, गाली और जल्द से जल्द पैसों की मांग कर रहा था.

Advertisement

'किडनैपर गोवा जाने की दे रहा था धमकी'

आरोपी ने इस बीच गाड़ी में दो हजार का पेट्रोल भी डलवाया और बच्चों के पिता से बात करते हुए कहा कि वह गाड़ी में तेल डलवा चुका है और गोवा जा रहा है. लेकिन किडनैपर जिस भी रास्ते पर जाता है उसे कहीं न कहीं पुलिस की गाड़ी नजर आ जाती. इसलिए वह बादली रेलवे स्टेशन के पास बच्चों को और गाड़ी को छोड़ा और निकल भागा. 

पुलिस के मुताबिक, किडनैपर के निकलने के चंद सेकेंड के बाद ही पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई. बच्ची गाड़ी के अंदर बैठी थी, जबकि घबराए बच्चा गाड़ी से निकलकर फुटपाथ पर बैठ गया था. जब माता-पिता ने अपने बच्चों को सही सलामत देखा, तो उन्होंने राहत की सांस ली. 

बच्चों के पिता ने कही ये बात

'आजतक' से बातचीत करते हुए बच्ची के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने उनसे कहा कि इस बार वह कहीं घूमने गई नहीं गए थे, इसलिए कहीं कुछ खा-पीकर लॉन्ग ड्राइव करके आते हैं. इसके बाद परिवार फरीदाबाद से निकल करकरडूमा पहुंचा और गोलगप्पे खाए. फिर हीरा स्वीट्स से मिठाई लेने के लिए उतरे ही थे कि यह हादसा हो गया. उनका कहना है कि अब अपने बच्चों को गाड़ी में कभी न छोड़ेंगे. यह खतरनाक हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement