scorecardresearch
 

गुजरातः बारात निकालने से खफा दबंगों ने दलितों पर किया पथराव, 9 आरोपी गिरफ्तार

अरावली के लिंब गांव में 2 दिन पहले बारात निकली थी. इस बारात में डीजे बजाने को लेकर गांव की ऊंची जाति के लोगों ने हंगामा किया और फिर पथराव किया. ऊंची जाति के लोगों के जरिए बारात को रोके जाने की वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Advertisement
X
दलितों की बारात पर पथराव के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार (सांकेतिक)
दलितों की बारात पर पथराव के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार (सांकेतिक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीजे बजाने को लेकर ऊंची जाति के लोगों ने किया हंगामा
  • ऊंची जाति के लोगों ने बारात रोकने की कोशिश की
  • मारपीट में कुछ लोग घायल, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

गुजरात की अरावली में दलित समुदाय की ओर से बारात निकालने को लेकर गांव के ऊंची जाति के दबंगों ने पथराव किया. पथराव की घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

अरावली जिले में दलित समुदाय की बारात निकालने पर लोगों को रोका गया. यहां तक की बारात में गरबा खेलने और डीजे के म्यूजिक पर नाचने को लेकर भी हंगामा हुआ. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया और मारामारी की वजह से कुछ लोग घायल हो गए.

अरावली के लिंब गांव में 2 दिन पहले बारात निकली थी. इस बारात में डीजे बजाने को लेकर गांव की ऊंची जाति के लोगों ने हंगामा किया और फिर पथराव किया. ऊंची जाति के लोगों के द्वारा बारात को रोके जाने की वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया.

दोनों ही समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और झड़प के बाद कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

पुलिस ने आज बुधवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और गांव के 9 दबंग लोगों को जिन्होंने शादी की बारात को रोकने की कोशिश की थी उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. एट्रोसिटी का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement