सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी विभागों में रिश्वत का खेल जारी है. आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शिकायत के बाद मोतिहारी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में छापा मारा. यहां पर टीम ने डीआरडीए के हेड क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.
मोतिहारी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट रूरल डेवलपमेंट एजेंसी (DRDA) कार्यालय में पटना से आई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बताया गया है कि कार्यालय में तैनात हेड क्लर्क धुरी तिवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी.
एंटी करप्शन की टीम ने हेडक्लर्क को रंगे हाथ दबोचा
इस शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने हेड क्लर्क को रंगे हाथ दबोचने के लिए प्लान तैयार किया, जिसमें हेड क्लर्क बड़ी ही आसानी से फंस गए. इस घटना के बाद से सरकारी कर्मचारियों में खौफ का माहौल है.
20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया हेलक्लर्क
मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हेड क्लर्क धुरी तिवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. उन्हें गिरफ्तार कर ब्यूरो की टीम अपने साथ पटना ले गई है. वहीं इस कार्रवाई के बाद कलक्ट्रेट परिसर मोतिहार में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया.