कोरोना की दूसरी लहर ने देश के कई हिस्सों में कहर बरपाया हुआ है. इस दौरान जो सबसे सुकून देने वाली बात दिखी वो बड़ी संख्या में लोगों और संस्थाओं का जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना. लेकिन कोरोना के इस संकट में ऐसे कुछ मौकापरस्त भी हैं जो लोगों की जरूरत का फायदा उठा कर अपनी जेबें भरने में लगे हैं.
पेट्रोल खर्च पर एंबुलेंस मुहैया करा रहे पिता-पुत्र
कोरोना महामारी के दौरान पंजाब के अमृतसर में विक्की मेहरा और उनके बेटे मणि मेहरा जरूरतमंद लोगों को एंबुलेंस सेवा से राहत दे रहे हैं. वो सिर्फ पेट्रोल पर खर्च होने वाले पैसे ही इस सेवा के लिए लेते हैं. इन दिनों गुरु नानक देव अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचने वाले शवों की संख्या ज्यादा है तो इन्होंने अपनी दो एंबुलेंस वहीं खड़ी कर रखी हैं. जाहिर है हर जरूरतमंद इन्हीं की एंबुलेंस की सेवा लेना चाहता है.
विक्की मेहरा और मणि मेहरा टैक्सी और ट्रांसपोर्ट सर्विस के व्यवसाय से जुड़े हैं. लेकिन उन्होंने दो वाहनों को जरूरतमंदों को एंबुलेंस सेवा देने के लिए लगाया हुआ है. देश के कई हिस्सों से ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि एंबुलेंस के लिए थोड़ी सी दूरी के लिए जरूरतमंदों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. अगर कोरोना मरीज का मामला हो तो एंबुलेंस के लिए 40,000 रुपए तक भी वसूले जा रहे हैं.
पिता-पुत्र पर किया गया हमला
विक्की मेहरा और मणि मेहरा के इस तरह सिर्फ नाम मात्र के खर्चे पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने से कई दूसरे एंबुलेंस वाले खार खाने लगे. इनमें गोपी नाम का भी एक शख्स था. आरोप है कि गोपी ने पहले मेहरा पिता-पुत्र को धमकाया. उन्होंने फिर भी अपना काम जारी रखा तो उन पर हमला करा दिया गया. हमले में चोटिल पिता-पुत्र ने मजीठा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. दोनों ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
मजीठा रोड पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी नरिंद्र सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए केस को आगे बढ़ाया गया. मेडिकल लॉस रेशियो (MLR) रिपोर्ट मिलने के बाद उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.