scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एंबुलेंस ड्राइवर की पिटाई, पुलिसकर्मी गिरफ्तार

हुगली में शराब के लिए पैसे ना मिलने पर एक पुलिसकर्मी ने अपने साथी के साथ मिलकर एंबुलेंस चालक की पिटाई कर दी. साथ ही एंबुलेंस को भी तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया.

Advertisement
X
पीड़ित एंबुलेंस चालक अस्पताल में भर्ती.
पीड़ित एंबुलेंस चालक अस्पताल में भर्ती.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हुगली में एंबुलेंस चालक से मांगे शराब के लिए पैसे
  • पैसे न मिलने पर एंबुलेंस चालक को जमकर पीटा
  • आरोपी पुलिसकर्मी और उसका एक साथी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में शराब के लिए पैसे न मिलने पर एक पुलिसकर्मी और उसके साथी ने एंबुलेंस चालक की जमकर धुनाई कर डाली. घटना चंदननगर के चूचड़ा इलाके की है. आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने चालक की पिटाई करने के बाद एंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी आकिब जावेद उर्फ शेख रजा और उसके एक साथी पार्थो पासवान को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया. जिसके बाद अदालत ने दोनों को चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, पुलिस अधिकारी अनुपम चक्रवर्ती ने बताया कि पीड़ित एंबुलेंस चालक 34 वर्षीय बीजू मंडल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि घटना के समय जब आरोपी बीजू मंडल की पिटाई कर रहे थे और एंबुलेंस को तोड़ रहे थे तब पीड़ित युवक ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. तत्काल इस घटना की खबर चूचड़ा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया. 

शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो युवक को पीट डाला

Advertisement

हाल ही में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी शराब के लिए रुपये नहीं मिलने पर कुछ लोगों ने युवक को बेरहमी से पीट डाला था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मोहल्ला छज्जूपुरा निवासी राजू ने बताया कि वह किसी काम से फ्री गंज रोड पर गया था. इस दौरान मोहल्ला छज्जूपुरा निवासी आकाश उर्फ आकू, कमल, रिजवान व इनके एक अन्य साथी ने उसे जबरन रोक लिया. ये लोग उससे शराब खरीदने के लिए रुपये की मांग करने लगे. रुपये देने से इनकार करने पर चारों ने मारपीट शुरू कर दी. इन लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

(इनपुट: भोला नाथ साहा)

Advertisement
Advertisement