scorecardresearch
 

UP: आगरा में दो भाइयों का झगड़ा सुलझाने गए दारोगा की गर्दन में मारी गोली, मौके पर मौत

झगड़े की सूचना के बाद खंदौली में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रशांत एक कांस्टेबल को लेकर मौके पर पहुंचे थे. वे झगड़ा शांत कराने की कोशिश कर रहे थे. तभी एक पक्ष के आरोपी ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गया

Advertisement
X
एसआई प्रशांत खंदौली में तैनात थे
एसआई प्रशांत खंदौली में तैनात थे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहर्रा गांव में झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे SI प्रशांत
  • आरोपी विश्वनाथ ने पुलिस को देखकर किए थे 2 फायर
  • एसआई को गोली मारकर फरार हो गया आरोपी विश्वनाथ
  • CM योगी ने किया मुआवज़े का ऐलान

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक झगड़े की सूचना पर गांव में गए सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में दो भाईयों के बीच झगड़ा हो रहा है. इसी सूचना के बाद खंदौली में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रशांत एक कांस्टेबल को लेकर मौके पर पहुंचे थे. वे झगड़ा शांत कराने की कोशिश कर रहे थे. तभी एक पक्ष के आरोपी ने उन्हें गोली मार दी.

ये सनसनीखेज वारदात आगरा के नहर्रा गांव की है. दरअसल, खंदौली में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव को सूचना मिली थी कि नहर्रा गांव में दबंगों के बीच झगड़ा हो रहा है. सूचना मिलने के बाद एसआई प्रशांत यादव मौके पर पहुंचे थे. जहां दो सगे भाईयों के बीच झगड़ा हो रहा था. जिसमें से छोटे भाई ने पुलिस को देखकर गोली चलाई. गोली सीधे एसआई प्रशांत की गर्दन में जा लगी. गोली लगने से प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई.

आईजी रेंज आगरा के मुताबिक शिवनाथ और विश्वनाथ दो सगे भाई हैं. शिवनाथ बड़ा है विश्वनाथ छोटा है. शिवनाथ अपने पिता के हिस्से से निकले आलू को बाजार में बेचने के लिए जा रहा था. जिस पर विश्वनाथ ने मां का भी हिस्सा देने की बात कर विवाद किया. विवाद बढ़ता देख बड़े भाई शिवनाथ ने पुलिस को सूचना दी. 

Advertisement

मौके पर सब इंस्पेक्टर प्रशांत एक कान्स्टेबल के साथ पहुंचे. पुलिस को आता देख छोटा भाई विश्वनाथ वहां से भागने लगा और भागते हुए उसने दो फायर किए. जिसमें से एक गोली सब इंस्पेक्टर की गर्दन में जा लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. आरोपी विश्वनाथ फिलहाल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

सीएम ने लिया मामले का संज्ञान
इससे पहले कि विपक्ष इस मामले को लेकर सियासत करता, सूबे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर संज्ञान ले लिया है. सीएम योगी ने दारोगा की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है. जिसके मुताबिक एसआई प्रशांत के परिवार को 50 लाख का मुआवज़ा दिया जाएगा. साथ ही प्रशांत के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. यही नहीं एसआई प्रशांत के नाम पर उनके गांव में एक सड़क का नामकरण किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः

Advertisement
Advertisement