उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां हत्यारों ने एक युवक को मौत के घाट उतारने के बाद दोस्त को फोन करके धमकी दी. दोस्त को फोन पर बताया गया कि, 'इसका तो काम कर दिया अब तेरी बारी है.
दरअसल, यह मामला अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के गांव बुढ़ाका का है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानी की पुरानी रंजिश में 22 वर्षीय युवक को फोन करके घर से बुलाकर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक के पिता विनोद कुमार द्वारा लिखवाए गए मुकदमे के मुताबिक, उनका इकलौता बेटा अंकुश घर पर ही था तभी उसके पास कोई अज्ञात कॉल आया और वह अपनी बाइक लेकर घर से निकल गया.
बाद में किसी ग्रामीण ने पिता को सूचना दी कि आपके बेटे को एक स्कार्पियो सवार लोग घायल अवस्था में खेत के किनारे फेंक गए हैं. मौके पर परिजनों समेत ग्रामीण पहुंच गए. जिन्होंने घायल अंकुश को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि उसे गांव में पुरानी प्रधानी रंजिश के चलते घर बुलाकर इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई.
वहीं इसी मामले में मृतक युवक के एक दोस्त ने बताया है कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने धमकी देते हुए कहा, 'इसे तो ठिकाने लगा दिया है तू भी इसके साथ बहुत रहता है, अगला नम्बर तेरा है. एक-एक करके सब मरेंगे. कह दे इनके बाप से उठा ले जाएं इसे.'
ये भी पढ़ें- दिल्ली: थाने में हुई हत्या या आत्महत्या? पुलिस पर मारपीट के आरोप
फिलहाल पुलिस ने मृतक का पंचनामा करके पोस्टमार्टम करा दिया. क्षेत्र के डीएसपी मोहसिन खान ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद 8 लोगों समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.