scorecardresearch
 

Online Games की वजह से चली गई युवक की जान, जानें क्या है पूरा मामला 

इंदौर के छत्रीपुरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि मृतक को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक था और इसी शौक ने उसकी जान ले ली. पुलिस ने परिजनों का बयान लेने के बाद मृतक का फोन जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन गेम की लत के चलते युवक ने लगाई फांसी
  • पुलिस ने मृतक का फोन जब्त कर जांच के लिए भेजा

मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन गेम की लत के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच अधिकारी वसंतराव के मुताबिक, मोहम्मद मिर्जान नाम के युवक का शव उसके घर पर फंदे से लटका हुआ मिला था.

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि मिर्जान को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक था और इसी शौक ने उसकी जान ले ली. मिर्जान काफी देर तक ऑनलाइन गेम खेलता था और उसका ज्यादातर समय इसी में गुजरता था. रविवार के दिन जब सब घर में नीचे की मंजिल पर थे तब मिर्जान ने चौथे फ्लोर पर बने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. परिजन युवक का शव फंदे से उतारकर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने मृतक का फोन जांच के लिए भेजा
ऑनलाइन गेमिंग में अपने बेटे को गंवाने के बाद अब मृतक के परिजनों ने सभी अभिभावकों से गुहार लगाई है कि अपने बच्चों को ऑनलाइन गेम से दूर रखें ताकि उनका हंसता खेलता जीवन इस इसकी लालसा में खराब ना हो जाए. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिवार के लोगों का बयान लेने के साथ ही मृतक का फोन पुलिस ने जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement