scorecardresearch
 

झारखंडः BOI में 50 लाख का घोटाला, मैनेजर समेत तीन निलंबित

सिमरिया शाखा की बैंक ऑफ इंडिया में तैनात कैशियर प्यारी बाखला ने एक शातिराना प्लान बनाया. मसलन उसने मैनेजर कन्हैया कुमार की आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए बैंक के रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैनेजर की आईडी-पासवर्ड लेकर खाते से निकाले थे रुपये
  • पूरी रकम को कई हिस्सों में बांट लिया था शातिरों ने
  • चतरा के सिमरिया की शाखा BIO में हुआ घोटाला

झारखंड के चतरा जिले में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में 50 लाख रुपये के घोटाले के मामले में तीन लोगों को निलंबित किया गया है. बैंक की सिमरिया शाखा में हुए घोटाले में मैनेजर पर गाज गिरी है. बैंक में बड़ा घोटाला सामने आने के बाद मामले की जांच पड़ताल की गई तो सामने आया कि घोटाले की मास्टरमाइंड कैशियर प्यारी बाखला है. उसी ने इसकी साजिश रची थी.

जानकारी के मुताबिक सिमरिया शाखा की बैंक ऑफ इंडिया में तैनात कैशियर प्यारी बाखला ने एक शातिराना प्लान बनाया. मसलन उसने मैनेजर कन्हैया कुमार की आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए बैंक के रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद उसने पूरी रकम को कई हिस्सों में बांट दिया. बाद में इन रुपयों को कैशियर ने बैंक अकाउंट से एक निजी कंपनी के अलावा कुछ अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया.

घपले की जानकारी मिलने के बाद उच्च अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कराई. जांच में बैंक के ही कर्मचारियों को दोषी पाया गया. लिहाजा हजारीबाग के डिप्टी जोनल मैनेजर अनिल कुमार झा ने बैंक मैनेजर कन्हैया कुमार, सहायक प्रबंधक शमशेर व कैशियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

सहायक आशीष के खिलाफ जांच चल रही है. हालांकि बैंक के अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. एक अधिकारी ने बताया कि बैंक मैनेजर, शाखा प्रबंधक और कैशियर पर घोटाले को लेकर कार्रवाई की गई है. बैंक मैनेजर का आईडी और पासवर्ड कैशियर के पास था. उसने इसी बात का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement