नवी मुंबई में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की कथित तौर पर शादी करने और उसके साथ बार-बार बलात्कार करने आरोप में 29 वर्षीय युवक पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने छह महीने पहले नाबालिग से बाल विवाह किया था.
पीटीआई के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने 12 साल की लड़की से कथित तौर पर बाल विवाह करने, उसके साथ बार-बार बलात्कार कर उसे गर्भवती करने के आरोपों में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी ने करीब छह महीने पहले बाल विवाह किया था. आरोपी और पीड़िता दोनों ही मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
डॉक्टर ने दी जानकारी: पुलिस
पुलिस के अनुसार, नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी गुरुवार को पनवेल स्थित एक स्थानीय डॉक्टर ने दी. उन्होंने बताया कि लड़की चार महीने की गर्भवती है. इसके बाद उन्हें यह जानकारी पुलिस को दी.
'मामला दर्ज कर शुरू की जांच'
खंडेश्वर थाना पुलिस अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.