बंगाल राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. लेकिन उससे एक दिन पहले ही कोलकाता में भारी मात्रा में क्रूड बम बरामद किए गए हैं. ये घटना कोलकाता के बेनीपुकुर की है. जहां सीआईटी रोड पर स्थित P-85/3 बिल्डिंग के पीछे प्लास्टिक की बनी एक झोपड़ी में कपास के बने छोटे-छोटे बैग में लिपटे 26 क्रूड बम बरामद किए हैं.
एंटी राउडी स्क्वाड डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने इन 26 क्रूड बम को बरामद कर लिया है. इन बमों को संभवतः चुनाव में अव्यवस्था फ़ैलाने के लिए इकट्ठे किया गया था. एंटी राउडी स्क्वाड डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने ये क्रूड बम डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से बरामद किए हैं.
27 मार्च यानी शनिवार के दिन से बंगाल में चुनावों की शुरुआत हो गई है. बंगाल के साथ-साथ असम में भी विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होने जा रही है. असम में 47 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
इस बार चुनाव आयोग ने भी वोटिंग का समय बढ़ा दिया है. असम में इस बार लोग सुबह के 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक वोट कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने ये फैसला कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए लिया है. इसी तरह बंगाल में भी वोटिंग का समय बढ़ा दिया है. बंगाल के लोग सुबह के सात बजे से लेकर साढ़े छः बजे तक वोट कर सकेंगे.