दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके से खुदकुशी की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 20 साल की महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. महिला की पहचान साधना के रूप में हुई है. उसने मैरिज एनिवर्सरी से कुछ दिन पहले ही खौफनाक कदम उठाया. पुलिस को शनिवार दोपहर सिद्धार्थ बस्ती स्थित उसके कमरे में संदिग्ध हालात में पंखे से लटका हुआ शव मिला.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन इस केस की सबसे बड़ी कड़ी वो वायरल वीडियो है, जिसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में साधना रोते हुए अपने पति योगेश और ससुराल वालों पर मारपीट और लगातार प्रताड़ना का आरोप लगाती नजर आई. वीडियो में वह साफ कहती है कि उसने लव मैरिज की थी.
उसे अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने की सजा हर रोज जुल्म सहकर चुकानी पड़ी. उसकी शादी की सालगिरह नजदीक थी, लेकिन उससे पहले ही उसने जिंदगी से तौबा कर ली. पुलिस अब इस वीडियो की प्रामाणिकता और संदर्भ की जांच कर रही है. इस घटना की सूचना के बाद डिफेंस कॉलोनी के एसडीएम मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतका की मां सुनीता व भाई के बयान दर्ज किए.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद साधना के शव को परिजनों को सौंप दिया. एसडीएम की रिपोर्ट और पुलिस की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. मृतका की मां सुनीता का आरोप है कि साधना की शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार शुरू हो गया था. सुनीता ने कहा, "मेरी बेटी कभी चैन से नहीं रहती थी. उसके ससुराल के लोग उसे अक्सर मारते पीटते रहते थे."
मां ने उस दिन की सुबह का दर्दनाक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा, "शनिवार सुबह मेरी छोटी बेटी से बात हुई थी. उसने उस वक्त कुछ भी नहीं बताया. मैं काम पर चली गई. दोपहर में मेरी बड़ी बेटी का फोन आया कि साधना ने फांसी लगा ली है. जब तक मैं वहां पहुंची, उसका शव नीचे उतारा जा चुका था." परिवार ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है. साधना का वीडियो भी दिया है.
सुनीता का साफ कहना है, "हमें इंसाफ चाहिए. मेरी बेटी को इस हाल तक पहुंचाने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए." पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि हर पहलू से इस केस की जांच की जा रही है. साधना की मौत ने एक बार फिर घरेलू प्रताड़ना के उस कड़वे सच को उजागर कर दिया है, जिसकी चपेट में न जाने कितनी बेटियां रोज चुपचाप दम तोड़ देती हैं.