बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर चोरी के आरोप में तीन नाबालिग लड़कों के हाथ, पैर बांधकर उन्हें बेरहमी से पीटा गया. यह मामला समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव का है, पिटाई का यह वीडियो 13 मार्च का बताया जा रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
(फोटो- वायरल वीडियो)
लोहागीर गांव स्थित एक किराना दुकानदार ने 40 हजार रुपये की चोरी के आरोप में गांव के ही तीन नाबालिग छात्रों की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर में तीनों छात्र सामान लेने किराने की दुकान गए थे. इन तीनों नाबालिग लड़कों पर दुकानदार ने चालीस हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए दुकान के अंदर बंद किया. फिर हाथ, पैर बांधकर तीनों बच्चों की बेल्ट से जमकर पिटाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
बच्चों की बेरहमी से पिटाई वाले इस वीडियो के वायरल होते ही गांव के लोगों में गुस्से का माहौल बन गया. लोगों ने उजियारपुर थाने में जाकर दुकानदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की.
वहीं इस मामले में पीड़ित बच्चों की मां का कहना है कि उसने अपने दो बेटों को दुकान पर कुछ सामान लाने के लिए भेजा था. फिर दुकानदार ने बच्चों को ऊपर से कुछ सामान लाने के लिए कहा. बच्चे ने ऊपर जाने से इंकार कर दिया. जिससे आक्रोशित दुकानदार ने बच्चों पर चोरी का इलजाम लगाकर दुकान के अंदर हाथ पैर बांधकर बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी.