scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

खून के काले कारोबार का पर्दाफाश, किराये के मकान में चल रहा था धंधा

1
  • 1/7

बिहार के मुजफ्फरपुर के मालीघाट चुनाभट्टी मोहल्ले में खून के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. जहां भोले-भाले लोगों को एक हजार रुपये देकर उनका खून लिया जाता था और उसे ऊंची कीमत पर बाजार में बेच दिया जाता था. छापेमारी में पुलिस ने मौके से आधा दर्जन युवकों को दबोचा है. साथ ही बड़ी संख्या में खून भी जब्त किया है.

2
  • 2/7

आरोपियों से मिठनपुरा थाने पर गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं, मास्टर माइंड और उसके दो सहयोगी फरार होने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाभट्टी स्थित राजेश कुमार झा के घर एक सप्ताह से यह खेल चल रहा था. उनका किरायेदार इसका मास्टर माइंड है जो ब्लड डोनेशन के नाम पर खून का अवैध कारोबार करता है. बाजार में खून को ऊंची कीमत पर बेचता है. कई दिनों से लगातार वहां भीड़-भाड़ रहती थी. हर दिन आदमी बदलकर आता था. इससे मोहल्ले के लोगों को शक हुआ.

3
  • 3/7

इसके बाद रविवार की रात मोहल्ला के लोगों ने धावा बोल दिया. साथ ही युवकों को एक कमरे में बंद कर दिया. फिर पुलिस को सूचना दी गई और जानकारी मिलते ही मिठनपुरा थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली. इस दौरान कमरे से खून के पैकेट मिले. पुलिस ने इस संबंध में युवकों से पूछताछ की लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इससे पुलिस का शक गहरा गया और छह युवकों को हिरासत में लेकर थाने चली आई. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस फरार मास्टरमाइंड और उसके सहयोगी को दबोचने के लिए जुट गई है. 
 

Advertisement
4
  • 4/7

इस दौरान मौके पर अफरातफरी मची रही. इधर, घटना की जानकारी होने पर मकान मलिक राजेश कुमार झा की पत्नी मधुमाला झा थाने पहुंची. उसने बताया कि एक सप्ताह पहले नवीन कुमार ने किराये पर कमरा लिया था. वह ब्रह्मपुरा के इमलीचट्टी का रहने वाला है. सूरज नामक लड़का उसका केयरटेकर था. अधिकांश समय वही यहां रहता था. राजेश कुमार झा की पत्नी ने बताया कि बीते दिनों स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि आपके किरायेदार के यहां बहुत भीड़ लगी रहती है. यहां रोज तरह-तरह के आदमी आते हैं.

5
  • 5/7

लोगों का कहना था कि किरायेदार कोई गड़बड़ काम करता है. इसपर माकान मालिक ने आश्वासन दिया कि उनके पति की तबीयत अभी खराब है और वह गांव में है. तबीयत ठीक होने पर जब वह वापस आएंगे तब किरायेदार को हटा देगी. लेकिन, इसबीच लोगों ने धावा बोल दिया और खून के अवैध कारोबार का खुलासा कर दिया. 

6
  • 6/7

इस केस में मास्टर माइंड के सहयोगी के साथ आया ब्रह्मपुरा का एक युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसने बताया कि उसे मास्टर माइंड का सहयोगी लाया था. वह उसका दोस्त है. उसने बताया कि यहां रिक्शा और ऑटो भेजकर डोनर को बुलाया जाता है. उसे एक हजार रुपये भी दिए जाते हैं. उसे इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है.  

7
  • 7/7

वहीं, इस मामले की जांच करने पहुंचे मिठनपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर का कहना है कि मोहल्ले वालों से हमें ये सूचना मिली थी कि यहां खून का अवैध कारोबार हो रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल पर छापा मारा. इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन लोग फरार हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की छानबीन की जा रही है. घर के मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी. अभी रूम को सीज किया गया है.

Advertisement
Advertisement