राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके में बीते दिन ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही किशोरी को अवैध हथियार की नोक जबरन उठाने के मामले में पुलिस अनुसंधान के दौरान दोनों आरोपी नाबालिग निकले. उसमें एक नाबालिग दसवीं में और दूसरा नाबालिग बारहवीं में पढ़ाई कर रहा हैं. पुलिस ने दोनों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया एक 315 बोर अवैध देशी तमंचा और बाइक बरामद कर ली है.
पुलिस ने दोनों नाबालिगों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजने के आदेश दिए गए .उसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया.
दरअसल, बाड़ी उप खंड के एक कस्बे में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही एक नाबालिग को दो युवक जबरन अवैध हथियार की नोक पर बाइक पर उठाकर ले जाने लगे थे तभी वहां मौजूद दो युवको ने उन्हें देख लिया और उनका पीछा कर उनको पकड़ लिया था. तभी आरोपियों ने दोनों युवकोंं पर कट्टा तान लिया लेकिन कॉलोनी के लोगोंं की भीड़ ने नाबालिग को सकुशल बचा लिया. लोगो ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को मौके पर बुला कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
घटना को लेकर नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि मेरी बेटी ट्यूशन पढ़कर घर के लिए आ रही थी कि बाड़ी के गंज के गेट के पास खड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने मेरी पुत्री को कट्टे का भय दिखाकर जबरदस्ती से मोटरसाइकिल पर डालकर ले जा रहे थे. कॉलोनी के लोगों के सहयोग से दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस को बुला कर दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 363, 366 व 17,18 पॉक्सो एक्ट में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन अनुसन्धान के दौरान दोनों आरोपी नाबालिग निकले और दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं.
पुलिस उप निरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि पूर्व में दर्ज प्रकरण जिसमें दो युवकों द्वारा एक नाबालिग बालिका का अपहरण किया गया. दोनों युवको को पकड़ कर नाबालिग बालिका को उनसे छुड़ाया गया. बाद में जांच में आया कि एक कक्षा दसवीं और दूसरा बारहवीं का अध्ययनरत छात्र हैं. दोनों के कब्जे अपहृत में ली गई मोटरसाइकिल, 315 बोर का अवैध कट्टा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किये हैं. अनुसन्धान के बाद दोनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजने के आदेश दिए गए.