कोविड वार्ड में मरीज से मिलने आया एक शख्स का गुस्सा इतना तेज हो गया कि वह डॉक्टर से ही ऊंची आवाज में बात करने लगा. बात इतनी बढ़ गई कि मरीज से मिलने आए उस शख्स ने डॉक्टर पर ही चाकू से हमला कर दिया. यह सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले का है.(नांदेड़ से कुंवरचंद मंडले की रिपोर्ट)
नांदेड़ जिले के मुखेड़ शहर में सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में आरोपी के परिजन का इलाज चल रहा था.
आरोपी भाऊसाहेब गायकवाड़ अपने रिश्तेदार से मिलने गया था. वहां वो डॉक्टर से ऊंची आवाज में बात कर रहा था.
इसके चलते अन्य मरीज के परिजनों ने आपत्ति जताई. परिजन और आरोपी के बीच विवाद के चलते डॉक्टर ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने डॉक्टर पर चाकू से हमले की प्रयास किया.