scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कोव‍िड वार्ड में मरीज से म‍िलने आया शख्स, तैश में आकर डॉक्टर पर चाकू से क‍िया हमला

deadly attack
  • 1/5

कोव‍िड वार्ड में मरीज से म‍िलने आया एक शख्स का गुस्सा इतना तेज हो गया क‍ि वह डॉक्टर से ही ऊंची आवाज में बात करने लगा. बात इतनी बढ़ गई क‍ि मरीज से म‍िलने आए उस शख्स ने डॉक्टर पर ही चाकू से हमला कर द‍िया. यह सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ ज‍िले का है.(नांदेड़ से कुंवरचंद मंडले की र‍िपोर्ट)

deadly attack
  • 2/5

नांदेड़ जिले के मुखेड़ शहर में सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में आरोपी के परिजन का इलाज चल रहा था.

deadly attack
  • 3/5

आरोपी भाऊसाहेब गायकवाड़ अपने रिश्तेदार से मिलने गया था. वहां वो डॉक्टर से ऊंची आवाज में बात कर रहा था.

Advertisement
deadly attack
  • 4/5

इसके चलते अन्य मरीज के परिजनों ने आपत्ति जताई. परिजन और आरोपी के बीच विवाद के चलते डॉक्टर ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने डॉक्टर पर चाकू से हमले की प्रयास किया.

deadly attack
  • 5/5

इस मामले का वीड‍ियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुखेड़ पुलिस थाने में आरोपी खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement