scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

छत्तीसगढ़: 40 की महिला को हुआ 22 साल के लड़के से प्यार, घरवाले नहीं माने तो दोनों डैम में कूदे

डैम में छलांग लगाकर दी जान
  • 1/5

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने से आधे उम्र के प्रेमी युवक के साथ बांकी डैम में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोशिश की पर युवक गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई. जबकि महिला को बचा लिया गया. महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

(फोटो- सुमित सिंह)

डैम में छलांग लगाकर दी जान
  • 2/5

अंबिकापुर कोतवाली के एसआई राकेश यादव ने बताया कि 22 वर्षीय संतोष शमाका का पड़ोस में रहने वाली 40 वर्षीय विधवा महिला के साथ प्रेम संबंध था. तीन दिन पहले दोनों अचानक घर से लापता हो गए. घरवाले उनकी तलाश कर रहे थे. इस बीच गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे दोनों के बांकी डैम में कूदने की खबर मिली.

डैम में छलांग लगाकर दी जान
  • 3/5

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डैम से निकालने के लिए गोताखोर को बुलाया. गोताखोर की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला. जबकि महिला तैरकर किनारे आ कर बेहोश पड़ी थी जिसे स्थानीय लोगों ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो)
  • 4/5

बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय संतोष ने कुछ दिन पहले 40 वर्षीय महिला से घर से भाग कर शादी कर ली थी, लेकिन परिवार वालों को यह शादी मंजूर नहीं थी. जिसकी वजह से दोनों ने यह कदम उठाया.

(प्रतीकात्मक फोटो)

डैम में छलांग लगाकर दी जान
  • 5/5

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बांकी डैम पर एक युवक और महिला गुरुवार दोपहर पहुंचे. दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी अचानक दोनों ने एक साथ डैम में छलांग लगा दी. यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन युवक की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement