शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान विवादों में है. पठान फिल्म को लेकर जारी विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका पादुकोण की जगह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉर्फ्ड फोटो का इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर अब उत्तर प्रदेश की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.
पठान फिल्म विवाद के बीच सीएम योगी के मॉर्फ्ड फोटो के इस्तेमाल को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में केस दर्ज किया गया है. लखनऊ के साइबर थाने में इसे लेकर आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि लखनऊ में साइबर थाने के हेड कांस्टेबल की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है.
लखनऊ साइबर थाने की पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 295 A और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_ को आरोपी बनाया गया है. साइबर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला सीएम योगी से संबंधित होने के कारण पुलिस एक्शन में आ गई है.
सीएम योगी की मॉर्फ्ड तस्वीर के इस्तेमाल से संबंधित इस मामले की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय की साइबर टीम को जांच के लिए लगाया गया है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मॉर्फ्ड फोटो वायरल हो रही थी. इस सीएम योगी को इसमें दीपिका पादुकोण की जगह दर्शाया गया था.
पठान के गाने पर है विवाद
बता दें कि पठान फिल्म की रिलीज से पहले एक गाने को लेकर विवाद है. हिंदू संगठनों के साथ ही मुस्लिम संगठनों ने भी अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. पठान फिल्म का ये गाना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है.
दीपिका पादुकोण इस गाने में भगवा रंग के कपड़े पहने हुए नजर आ रही हैं. पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने को लेकर जारी विवाद के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था. इस पुराने वीडियो को पठान फिल्म के गाने को लेकर जारी विवाद से जोड़कर वायरल किया जा रहा था.