scorecardresearch
 

ISIS के हैकरों ने गलत गूगल को बनाया था निशाना

आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हैकरों ने गूगल को हैक करने का दावा किया था लेकिन उन्होंने एक छोटी सी भारतीय टेक फर्म को गूगल के नाम पर निशाना बनाया था.

Advertisement
X
आईएसआईएस के हैकरों ने पहले गूगल को हैक करने का दावा किया था
आईएसआईएस के हैकरों ने पहले गूगल को हैक करने का दावा किया था

गूगल को हैक करने का दावा करने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हैकरों ने एक छोटी सी भारतीय टेक फर्म को निशाना बनाया था. इस बात का दावा मीडिया में आई एक खबर में किया गया है.

आईएसआईएस से जुड़े हैकिंग संगठन साइबर खिलाफत आर्मी (सीसीए) ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वेबसाइट को निशाना बनाया, जो भारतीय टेक फर्म ऑलवेज के लिए गंदानी के. द्वारा पंजीकृत है. यह स्थानीय क्लाइंट को सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन की पेशकश करती है.

हैकर्स

वेबसाइट ने दावा किया कि उन्होंने वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एडगूगलऑनलाइन डॉट कॉम को निशाना बना लिया था जो सिलिकॉन वैली स्थित गूगल नहीं था.

आईएसआईएस हैकरों ने कथित तौर पर कहा था कि हमलावरों ने ब्रिटिश मुस्लिम आतंकवादी जुनैद हुसैन की हत्या का बदला लेने के लिए डेविड कैमरन को संदेश देने को लेकर इस हमले को अंजाम दिया था.

Advertisement
Advertisement