scorecardresearch
 

बार-बार अनजान नंबरों से आई Miss Call, फिर खाते से निकल गए 50 लाख

Delhi Crime News: साइबर ठगों ने सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स के अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने इस घटना की शिकायत साइबर सेल में की है. पुलिस के मुताबिक इस तरह की वारदात को जमातवाड़ा से अंजाम दिया गया. आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

दिल्ली में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स को साइबर ठगी का शिकार होना पड़ा. ठगों ने उसके अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ित का कहना है कि उसने किसी से अपना ओटीपी नंबर साझा भी नहीं किया था. बावजूद उसके अकाउंट से रुपये निकालने गए. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 13 नवंबर को उन्हें अनजान नंबर से फोन आया. वह फोन उठाते हैं लेकिन पीछे से कोई आवाज नहीं आती. फिर कई बार उन्हें मिस कॉल आती है. इस दौरान उन्होंने 2 से 3 बार फोन भी उठाया पर किसी से कोई बता नहीं हो सकी. यह सिलसिला करीब 1 घंटे तक चला. कुछ देर बाद एक मैसेज आता है, जिसे देखकर उनके होश उड़ जाते हैं. क्योंकि उनके अकाउंट से 50 लाख रुपये उड़ चुके थे. 

डीसीपी साइबर सेल के मुताबिक पीड़ित को OTP मिला था, चूंकि मोबाइल हैक हो चुका था. इसलिए उन्हें पता नहीं चल पाया. इस तरह के साइबर ठग जामताड़ा से वारदात को अंजाम देते हैं. इस मामले की FIR दर्ज कर ली गई और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

बता दें, हाल ही में दिल्ली के द्वारका इलाके से एक साइबर ठगों ने एक प्रोफेसर को अपना निशाना बनाया था. उनके कैनरा बैंक के अकाउंट से 625074 रुपये निकल लिए गए थे. उन्होंने तुरंत एनसीआरपी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई थी.

Advertisement
Advertisement