मुंबई, केरल और साउथ अफ्रीका में नौकरी कर रहे जामताड़ा जिले के लोगों की लॉकडाउन में नौकरी गई तो वापस अपने गांव आ गए. साइबर फ्रॉड के लिए कुख्यात इस जिले में वापस आकर 7 लोगों ने साइबर अपराध का प्रशिक्षण लिया और फिर वह लोगों के साथ फ्रॉड करने लगे.
जामताड़ा पुलिस ने 7 वैसे साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो मुंबई, केरल और साउथ अफ्रीका में नौकरी कर रहे थे. लॉकडाउन के दौरान इन लोगों ने करमाटांड़ में प्रशिक्षण लिया और फिर साइबर अपराध से जुड़ गए.
यह गिरोह करमाटांड़ थाना इलाके के रिंगो चिंगो गांव का है. इन लोगों ने काफी लोगों से ठगी की है. यह लोगा लॉकडाउन में अपने गांव आए लेकिन फिर लॉकडाउन खुलने के बाद भी वह वापस अपने काम पर नहीं लौटे और साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम देने लगे.
पुलिस को जब यह जानकारी मिली तो उसके भी होश उड़ गए. पुलिस ने दबिश दी तो सातों साइबर अपराधी पकड़े गए और पुलिस के समक्ष इन्होंने इन बातों का खुलासा भी किया है.