scorecardresearch
 

ड्रग की तिलस्मी दुनिया में घाघरे की कीमत 90 लाख

तौलिए को पार्सल में भर कर डिलिवरी के लिए भेज दिया जाता है. कोकीन में सने 25 रुपए के इस तौलिए की कीमत पर अब 1 करोड़ 20 लाख रुपए हो चुकी है. लेकिन आख़िरकार इंटेलिजेंस यानी खुफ़िया ख़बर की बदौलत एनसीबी की दिल्ली इकाई धंधेबाज़ों के हाथ से इस तौलिए तक पहुंचने में कामयाब हो जाती है

Advertisement
X
ड्रग्स की तस्करी के लिए इस्तेमाल होते हैं घाघरे
ड्रग्स की तस्करी के लिए इस्तेमाल होते हैं घाघरे

फक़त 25 रुपए का एक तौलिया आख़िर 1 करोड़ 20 लाख का कैसे हो गया? एक मामूली सा जूता 90 लाख रुपए में क्यों बिकनेवाला था? और एक घाघरे में आख़िर कौन सा राज़ छुपा था जो वो 90 लाख का हो गया? ड्रग की तिलस्मी दुनिया में छिपे हैं, इन तमाम अजीब सवालों के जवाब.

बंद कमरे में एक शख्स एक मामूली से तौलिए को करोड़ों के टॉवेल में तब्दील कर देता. पहले वो दुनिया की नज़रों से बचकर कुछ केमिकल तैयार करता है और इस केमिकल में वो नशे का एक ऐसा ज़हर मिलाता है, जुर्म की दुनिया में जिसकी क़ीमत करोड़ों में हैं.

फिर बारी आती है ज़हर के इस घोल में तौलिये को डुबोने की. दरअसल, ऐसा कर वो तौलिए में ड्रग्स भर लेना चाहता है, ताकि पुलिस और क़ानून की आंखों में धूल झोंका जा सके. और इस तरह ड्रग्स भरे केमिकल के घोल में डुबो कर वो तौलिए को सूखने के लिए डाल देता है.

इसके बाद तौलिए को पार्सल में भर कर डिलिवरी के लिए भेज दिया जाता है. कोकीन में सने 25 रुपए के इस तौलिए की कीमत पर अब 1 करोड़ 20 लाख रुपए हो चुकी है. लेकिन आख़िरकार इंटेलिजेंस यानी खुफ़िया ख़बर की बदौलत एनसीबी की दिल्ली इकाई धंधेबाज़ों के हाथ से इस तौलिए तक पहुंचने में कामयाब हो जाती है.

Advertisement

ड्रग डीलिंग की काली दुनिया के शातिर खिलाड़ियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अब ऐसे तौर-तरीकों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. लेकिन ये इकलौता और अकेला तरीका नहीं है. आमतौर पर इंसान जिन चीज़ों के बारे में सोच भी नहीं सकता, ये ड्रग डीलर उन चीज़ों में ड्रग छिपा कर उसकी तस्करी करने से बाज़ नहीं आते.

फिर चाहे वो जूता हो, कपड़ा, सिर के बाल या फिर जिस्म का कोई और हिस्सा, धंधेबाज़ कभी भी और कहीं भी ड्रग्स छिपा सकते हैं. और इन्हीं ड्रग्स की बदौलत सस्ती दाम के जूते और कपड़े भी कई बार लाखों और करोड़ों में पहुंच जाते हैं.

स्मगलरों के कई तौर-तरीके तो इतने चौंकानेवाले हैं कि उन पर यकीन करना भी मुश्किल होता है. मसलन, ड्रग की खेप कैप्सूल की शक्ल में निगल लेना, बॉर्डर पर बिजली लगे कंटीले तारों के बीच से प्लास्टिक की पाइपों के सहारे ड्रग्स खिसका देना, बॉडी स्कैन से बचने के लिए बालों में ड्रग्स गूंथ लेना भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement