उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएसी (PAC) के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस की कई टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हैं. इसी दौरान इंस्पेक्टर सिंह की पत्नी भावना ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि उनके पति प्रॉस्टिट्यूट को घर लाते थे. ऐसा कई बार हुआ था.
लखनऊ में रहता है परिवार
इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह पीएसी में तैनात थे. इस वक्त उनकी तैनाती चौथी बटालियन प्रयागराज में क्वाटर मास्टर के पद पर थी. वैसे उनका परिवार कृष्णानगर थाना क्षेत्र की मानस नगर कॉलोनी में रहता है. दो दिन पहले ही वो लखनऊ दिवाली मनाने के लिए पहुंचे थे. दिवाली की रात इंस्पेक्टर सिंह अपनी पत्नी भावना सिंह और 10 वर्षीय बेटी के साथ देर रात करीब 2 बजे घर लौटे थे.
गेट खोलते वक्त लगी गोली
घर के बाहर उनकी कार रुकी और वे घर का गेट खोलने के लिए कार से नीचे उतरे. तभी घर का गेट खोलते समय अज्ञात हमलावर ने उन पर फायर कर दी गई. गोली सीधे इंस्पेक्टर को लगी और वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के बाद पुलिस लगातार अनजान कातिलों की तलाश कर रही है.
इंस्पेक्टर सिंह की पत्नी का खुलासा
अब इंस्पेक्टर सिंह की पत्नी भावना सिंह ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. उनका कहना है कि इसी साल जनवरी में सतीश कुमार सिंह किसी लड़की को घर लेकर आए थे, जो एक प्रॉस्टिट्यूट थी. उनकी बेटी ने ही उसके पिता को उस लड़की के साथ घर में आते हुए देखा था.
पत्नी ने पकड़ा था लड़की के साथ
भावना के मुताबिक, फिर उनकी बच्ची उनके पास गई और उन्हें उस लड़की के घर में आने की बात बताई. इसके बाद खुद भावना ने उस लड़की को अपने पति के साथ पकड़ा था. लेकिन इस मामले का खुलासा होने के बाद तो सतीश के घर वालों ने भावना का मुंह बंद करा दिया और कहा कि किसी को इस बारे में बताना नहीं है. भावना का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कई बार हुई थीं.
ससुर के मकान में रेंट पर रहती हैं लड़कियां
भावना का कहना है कि उन्हें अनुमान था वे कुछ ना कुछ गलत कर रहे हैं और वे लड़कियां शायद सिंगार नगर वाले मकान में रहती हैं. जिन्हें वो पहचान सकती हैं. क्योंकि भावना ने उनको पकड़ा था. फिर उन्हें भगा दिया था. एसके सिंह की पत्नी का कहना है कि उनके पति खुद भी दीवार फांदकर उस लड़की के पीछे भागे थे. वे लड़कियां उनके ससुर के मकान में रेंट पर रहती हैं. भावना को उस मकान में ससुरालवालों ने कभी जाने नहीं दिया.
अक्सर इसी बात पर होता था झगड़ा
मृतक की पत्नी ने भावना ने बताया कि उनके पति सतीश कुमार सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था. लेकिन जब से वो उस लड़की के संपर्क में आए थे. तभी से घर में झगड़ा होने लगा था. वो लड़की दूसरे मकान में रहती है. उसके बारे में भावना को कुछ नहीं बताया गया था. इसी बात पर बहुत झगड़ा हुआ था. इस बात की जानकारी उनके ससुर को भी है.
दल आया था हमलावर
उधर, बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर सिंह को गोली मारने वाला हमलावर पैदल आया था. गोली मारने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था. देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. घटनास्थल की बारीकी से जांच की. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई ताकि कातिल का कोई सुराग मिल सके. अब भी हमलावर की तलाश जारी है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.
वारदात पर उठते सवाल
इंस्पेक्टर हत्याकांड के बाद कई सवाल भी सिर उठा रहे हैं. जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है. मसलन-
- दिवाली वाली रात में 2 बजे जब सतीश सिंह की कार गली में घुसी तो गाड़ी की हेडलाइट में हत्यारा दिखाई क्यों नही दिया?
- अगर कोई कार का पीछा कर रहा था या पहले से इंतजार कर रहा था तो इतनी रात में सतीश के घर पहुंचने की जानकारी और लोकेशन उसे किसने दी?
इंस्पेक्टर सतीश को लगी चार गोली
इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह को .32 की चार गोली मारी गई हैं. जिसमें दो गोली उनके गर्दन और कान के पास सटाकर मारी गई. वहीं एक गोली उनके हाथ में लगी. जबकि, चौथी गोली मिस फायर हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक के कई महिलाओं से संबंध थे. जिसके चलते पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था.