scorecardresearch
 

डेटिंग, ब्रेकअप और मेकअप रूम में सुसाइड... उलझाकर रख देगी एक्ट्रेस तुनिशा की मौत की कहानी

शीजान को इंट्रोगेट करने वाली पुलिस अधिकारी ने आजतक से कहा कि शीजान दो दिन से तुनिशा के साथ ब्रेकअप के पीछे अलग-अलग कहानी बता रहा था. लेकिन अब वो लगातार रो रहा है.

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा की मौत को लेकर पुलिस की जांच जारी है
तुनिशा शर्मा की मौत को लेकर पुलिस की जांच जारी है

6 घंटे पहले वो सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करती है. 3 घंटे पहले वो एक मैसेज शेयर करती है. और 15 मिनट पहले वो खाना खाती है. कुछ देर बाद उसकी लाश छत के पंखे से झूलती नजर आती है. दरवाजा अंदर से बंद था. मगर वहां कोई सुसाइड नोट नहीं था. हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की. जिसकी मौत को मुंबई पुलिस और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दोनों ही खुदकुशी करार दे रहे हैं. लेकिन सुसाइड नोट की गैरमौजूदगी में मौत की वजह को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं.

24 दिसंबर 2022, सुबह करीब 10.00 बजे

मुंबई के कमान में मौजूद मदर नेचर स्टूडियो में मशहूर टीवी सीरियल अलीबाबा-दास्तां-ए-काबुल की शूटिंग चल रही है. सीरियल में मरियम का रोल निभा रही 20 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुबह करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर इंग्लिश में एक लाइन लिखती है. जिसका मतलब है 'जो अपने जुनून से आगे बढ़ते हैं, वो रुकते नहीं.' इसके ठीक पांच घंटे बाद यानी खुदकुशी से करीब 1 घंटे पहले वो फिर से सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड करती है. वीडियो शूटिंग से पहले मेकअप लेने का है. वीडियो में भी तुनिशा काफी खुश नजर आ रही है. लेकिन इसके बाद एक घंटा गुजरते-गुजरते एकाएक मदर नेचर स्टूडियो का पूरा माहौल बदल जाता है.

24 दिसंबर 2022, दोपहर 3.15 बजे
अब से कुछ देर पहले तक तुनिशा अपने को-स्टार और चंद रोज पहले तक उसके ब्वॉयफ्रेंड रहे शीजान अहमद खान के साथ मेकअप रूम में ही लंच कर रही थी. करीब सवा तीन बजे लंच के बाद शीजान और तुनिशा मेकअप रूम से बाहर निकल गए. लेकिन फिर फौरन ही वॉशरूम का इस्तेमाल करने की बात कह कर तुनिशा मेकअप रूम में वापस जाती है. लेकिन फिर इसके बाद वो कभी कमरे से बाहर नहीं आती.

Advertisement

24 दिसंबर 2022, दोपहर 3.30 बजे
पंद्रह मिनट गुजर जाते हैं. अब दोपहर के साढ़े तीन बजे हैं. को-स्टार शीजान तुनिशा को मेकअप रूम से बाहर बुलाने के लिए दरवाजे पर दस्तक देते हैं. लेकिन एक के बाद एक कई बार खटखटाने और चिल्लाने के बावजूद अंदर से कोई आवाज़ नहीं आती. यानी कमरे के अंदर बिल्कुल सन्नाटा है. ऐसे में शीजान समेत स्टूडियो में मौजूद बाकी लोगों को भी कुछ खटका सा लगता है और वो फौरन मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ देते हैं. लेकिन अंदर का मंजर बहुत ही डरावना है.

24 दिसंबर 2022, शाम 4.00 बजे
तुनिशा मेकअप रूम के अंदर ही एक फंदे से लटक रही है. या फंदा उस क्रेप बैंडेज का है, जो हाथ में चोट लगने के बाद तुनिशा पिछले कुछ दिनों से अपनी हाथ पर बांध रही थी. आनन-फानन में शीजान स्टूडियो में मौजूद दूसरे लोगों के साथ मिलकर किसी तरह तुनिशा को फंदे से नीचे उतारता है. चूंकि फंदा चंद मिनट पहले ही लगाया गया था, तुनिशा का जिस्म अब भी गर्म है. लिहाज़ा लोग फौरन उसे उठा कर अस्पताल ले कर जाते हैं. 

24 दिसंबर 2022, शाम 4.30 बजे
तुनिशा को पास ही जुचंद्रा नयागांव के एफएंडबी अस्पताल ले जाया जाता है. स्टूडियो से अस्पताल करीब बीस मिनट के फासले पर है. फौरन की डॉक्टर तुनिशा को अटेंड करते हैं. मगर अफसोस, उसकी जांच करने के बाद डॉक्टर आखिरकार तुनिशा को बॉट डेड यानी मुर्दा करार देते हैं. अब देखते ही देखते स्टूडियो में तुनिशा की मौत की खबर ना सिर्फ़ रूपहले पर्दे की रंगीन दुनिया में बल्कि पूरे मुंबई में जंगल में आग की तरह फैल जाती है. आनन-फानन में तुनिशा के घरवालों को भी खबर मिलती है और वो सीधे अस्पताल पहुंचते हैं. दूसरे नाते रिश्तेदारों के अलावा तुनिशा की मां वनिता शर्मा भी अस्पताल पहुंचती हैं. 

Advertisement

24 दिसंबर 2022, रात 09.00 बजे
तुनिशा शर्मा की खुदकुशी की खबर मुंबई पुलिस को भी मिलती है और मीरा-भायंदर-वसई कमिश्नरेट के तहत मौजूद वालिव पुलिस स्टेशन की टीम मामले की जांच शुरू करती है. पुलिस नया गांव के मदर नेचर स्टूडियो में तुनिशा के मेकअप रूम की भी जांच करती है. उसकी तलाशी लेती है, लेकिन पुलिस को मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलता. दूसरी ओर, तुनिशा की मां को इस मामले में अपना बयान दर्ज करने के बुलाया जाता है और पुलिस उनसे पूछताछ शुरू करती है.

24 दिसंबर 2022, रात 10.15 बजे
करीब सवा घंटे बाद पुलिस तुनिशा की मां के बयान के आधार पर इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 306 के तहत तुनिशा के को-स्टार शीजान खान के खिलाफ उसे खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करती है. तुनिशा की मां अपनी बेटी की मौत के मामले में शीजान खान पर अपने बयान में एक-एक कर कई गंभीर आरोप लगाती हैं. वो बताती हैं कि शीजान और तुनिशा एक दूसरे को काफी दिनों से डेट कर रहे थे और एक दूसरे के काफी करीब थे. लेकिन अचानक पंद्रह रोज पहले शीजान ने खुद को तुनिशा से अलग कर लिया यानी ब्रेकअप कर लिया. हालांकि तुनिशा मेंटली-इमोशनली शीजान पर काफी डिपेंडेंट थी और शीजान का व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी.

Advertisement

तुनिशा ने इसके बारे में अपनी मां को भी बताया था और मां से शीजान को समझाने की बात कही थी. इसके बाद तुनिशा की मां अपनी बेटी की खुदकुशी से एक रोज़ पहले यानी 23 दिसंबर को उनके सेट पर पहुंची थी. वहां उन्होंने तुनिशा से उसके रिश्तों को लेकर जीशान से बात की और ब्रेकअप की वजह जानने की कोशिश की. तुनिशा की मां ने अपनी बेटी के कहने पर ही शीजान से अपना फैसला बदलने की भी रिक्वेस्ट की थी. लेकिन शीजान ने तुनिशा की मां से माफी मांगकर अपना पीछा छुड़ा लिया था. शीजान के इसी रवैये और अचानक किए गए ब्रेकअप की वजह से तुनिशा ने खुदकुशी कर ली.

24 दिसंबर 2022, रात 11.30 बजे
तुनिशा के मां की इस शिकायत के बाद पुलिस शीजान को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाती है. और रात साढ़े ग्यारह बजते-बजते तुनिशा की मां की शिकायतों के मद्देनजर तुनिशा की मौत के सिलसिले में उसे गिरफ्तार कर लेती है. इसी के साथ मामले की जांच आगे बढ़ाती है.

25 दिसंबर 2022, सुबह 4.25 बजे
चूंकि मामला एक एक्ट्रेस के सुसाइड का है. बेहद सेंसेटिव और हाई प्रोफाइल है. मामले की जांच लगातार आगे बढ़ती है. मुंबई के जेजे अस्पताल में डॉक्टर तुनिशा की लाश का पोस्टमॉर्टम करते हैं. और सुबह होते-होते पोस्टमॉर्टम पूरा हो जाता है. और जैसी कि आशंका थी शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर मौत की वजह हैंगिंग ही बताते हैं. डॉक्टर गले पर हैंगिंग के लिगेचर मार्क की पुष्टि करते हैं और बॉडी पर किसी एंटी मॉर्टम इंजरी की बात से भी इनकार करते हैं और ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट तुनिशा के खुदकुशी करने की खबर की तस्दीक करती है. उसकी मौत के बाद ये तुनिशा की प्रेगनेंसी और उसे चीट किए जाने की वजह से उसकी जान देने की खबरें भी सामने आई थी. लेकिन डॉक्टर पोस्टमॉर्टम के बाद तुनिशा के प्रेग्नेंट होने की खबरों का भी खंडन कर देते हैं.

Advertisement

शीजान ने पुलिस को बताई ब्रेकअप की वजह
उधर, इस मामले की जांच कर रही पुलिस को पूछताछ के दौरान शीजान ब्रेकअप के पीछे चौंकानेवाली दलील देता है. सूत्रों की मानें तो 27 साल का शीजान पुलिस को बताता है कि चूंकि उसके और 20 साल की तुनिशा की एज में काफी फर्क था और दोनों अलग-अलग धर्म से थे, इसलिए उसने तुनिशा के साथ अपने रिलेशनशिप को और आगे बढाना ठीक नहीं समझा. हालांकि शीजान की इस दलील के साथ एक सवाल ये भी खड़ा होता है कि जब दोनों को पहले ही दिन से एक-दूसरे के बारे में ये बातें पता थी, तो फिर दोनों रिलेशनशिप में आगे क्यों बढ़े और खास कर अब इतने दिनों के बाद शीजान ने उन्हीं वजहों को लेकर तुनिशा से ब्रेकअप क्यों कर लिया? खुद तुनिशा की मां वनिता ने भी शीजान के फैसले पर यही सवाल किए. उनका कहना था कि चूंकि उसके इस फैसले से उनकी बेटी इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए दूर चली गई, अब शीजान को उसके किए की कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

शीजान पर कई लड़कियों से संबंध होने का इल्जाम
इसी के साथ वनिता शर्मा शीजान पर और भी कई इल्जाम लगाती हैं. वो कहती हैं कि शीजान असल में तुनिशा को चीट कर रहा था और उसके सिर्फ तुनिशा ही नहीं कई लड़कियों से संबंध थे. वनिता ने बताया है कि उनकी बेटी ने उन्हें ये बताया था कि एक बार उसने शीजान का मोबाइल फोन उसकी गैरहाजिरी में चेक किया था और तब उसने देखा कि शीजान और भी कई लडकियों के साथ बेहद करीब है और उनसे भी बातें करता है. वनिता ने इल्जाम लगाया कि इसके बाद तुनिशा ने उससे इस मामले को लेकर बात की थी, जिसके बाद शीजान ने उससे दूरी बना ली और फिर ब्रेकअप कर लिया.

Advertisement

मां और मामा को बताई थी शीजान की करतूत
उधर, तुनिशा के मामा पवन शर्मा ने तुनिशा और शीजान के रिश्तों को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. पवन शर्मा के मुताबिक शीजान के अचानक ब्रेकअप करने के बाद तुनिशा को काफी सदमा लगा था और वो एंग्जाइटी अटैक का शिकार हो गई थी. यहां तक कि उसकी तबीयत इतनी बिगडी कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इसके बाद वो अपनी बहन यानी तुनिशा की मां वनिता के साथ अपनी भांजी से मिलने अस्पताल भी गए थे, तब तुनिशा ने शीजान की करतूत और उसके धोखे के बारे में उन्हें बताया था. 

तुनिशा और शीजान के फोन की फोरेंसिक जांच
अब पुलिस ने तुनिशा के साथ-साथ शीजान का मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है और उनकी जांच कर रही है. पुलिस दोनों के बीच की चैट रिटिव करना चाहती है और खास कर शीजान के मोबाइल फोन की जांच कर तुनिषा के घरवालों की तरफ से लगाए गए इल्जामों की सच्चाई भी जानना चाहती है. पुलिस दोनों के ब्रेक के बाद इन पंद्रह दिनों में क्या हुआ? ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस दोनों के रिलेशन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाना चाहती है. लिहाजा जोनों के फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. पुलिस ये भी देखेगी कि क्या शीजान के दूसरी लड़कियों से भी रिश्ते थे और वो इतने दिनों से तुनिशा को चीट कर रहा था, जैसा कि इल्ज़ाम तुनिषा ने घरवालों ने लगाया है.

Advertisement

पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुकी थी तुनिशा
फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि तुनिशा को पहले भी एंग्जाइटी अटैक आते थे. और वो इसकी दवा भी लेती थी. उसने दस दिन पहले भी एक बार खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन तब उसकी जान बच गई. तुनिषा की मां वनिता एक सिंगल पेरेंट हैं. तुनिशा के पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है. इसके बाद उनके परिवार में एक और करीबी की मौत भी हुई थी. इन दिनों तुनिषा मीरा रोड के एक अपार्टमेंट में अपनी मां के साथ रहती थी. ऐसे में पुलिस मामले की जांच में तुनिशा की मानसिक स्थिति की बात को भी ध्यान में रख कर चल रही है. वैसे बेशक तुनिषा ने खुदकुशी कर ली हो, लेकिन तुनिशा को जाननेवाले लोगों का कहना है कि तुनिशा एक बेहद खुशमिजाज और जिंदादिल किस्म की लड़की थी.

बहरहाल, कई टीवी सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी एक उभरती एक्ट्रेस तुनिशा की इस खुदकुशी की वारदात ने फिलहाल टीवी इंडस्ट्री के लोगों के साथ-साथ हर किसी को चौंका दिया है. अब सवाल ये भी है कि क्या रिलेशनशिप में ब्रेक के बदले मौत का ये कैसा सिंड्रोम है? इससे आखिर कैसे बचा जा सकता था? 

 

Advertisement
Advertisement