नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका शुक्रवार को कोर्ट ने खारिज कर दी. जोधपुर जिला और सत्र न्यायालय ने उनके वकील सुब्रहमण्यम स्वामी की सभी दलीलों को खारिज करते हुए जमानत से इनकार कर दिया. उन्होंने 8वीं बार जमानत याचिका दायर की थी.
पीड़िता के अधिवक्ताओं ने बताया कि न्यायालय ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा कि ट्रायल अंतिम चरण में है. इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती. आसाराम के वकील स्वामी की ओर से पेश की गई उम्र संबंधी दलील को भी खारिज कर दिया गया. अब हाईकोर्ट में चुनौती की संभावना है.
फार्म हाउस में किया यौन उत्पीड़न
बताते चलें कि आसाराम गुरुकुल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया था कि 15 अगस्त, 2013 को उन्होंने जोधपुर के एक फार्म हाउस में उसका यौन उत्पीड़न किया था. 20 अगस्त, 2013 को पीड़िता ने दिल्ली के कमला नगर पुलिस थाने में आसाराम के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
गायब होते रहे इस केस के गवाह
आसाराम केस की सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस केस के गवाह लगातार गायब या मारे जाते रहे हैं. इस केस का एक मुख्य गवाह राहुल सचान पिछले 25 नवंबर, 2015 से लापता है. पिछले साल दिसंबर में राजीव की सिक्योरिटी में तैनात सिपाही विजय बहादुर ने गुमशुदगी की केस दर्ज कराई थी.
गवाहों संग हुई ये प्रमुख घटनाएं
- राजस्थान के राजकोट में अमृत प्रजापति की गोली मारकर हत्या.
- हरियाणा के पानीपत में महेन्द्र चावला की गोली मारकर हत्या.
- यूपी के मुजफफरनगर में अखिल गुप्ता की गोली मार कर हत्या.
- गुजरात के अहमदाबाद में एक गवाह पर चाकुओं से हमला.
- 10 जुलाई, 2014 को कृपाल सिंह की गोली मार कर हत्या.
ये है आसाराम की अकूत दौलत
- 2200 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति.
- 500 से ज्यादा लोगों को 1635 करोड़ का कर्ज दिया.
- अफसरों को घूस देने के लिए 8 करोड़ रुपये रखे.
- दो अमेरिकी कंपनी कंपनियों में 156 करोड़ का निवेश.
- मैगजीन की बिक्री से हर साल 10 करोड़ का मुनाफा.
- प्रवचनों की बुकलेट, सीडी, डीवीडी से 1 करोड़ का फायदा.
- भंडारे के नाम पर वसूली से 150-200 करोड़ की कमाई.
- आसाराम सूदखोरी से करता था मोटी कमाई.
- भक्तों को बरगलाकर जमीन हथिया लेता था आसाराम.
- आसाराम के खिलाफ जमीन कब्जाने के कई मामले.
- 20 राज्यों में आसाराम के 400 आश्रम और धार्मिक केंद्र.
- रुपये के लेनदेन के लिए होता था 800 बैंक खातों का इस्तेमाल.