Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है. इस साजिश में शामिल तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स आकाश, विशाल और आनंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी. दोनों के बीच पहले से अफेयर था.
आरोपियों से पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि राज साजिश को अंजाम देने के लिए खुद कभी शिलांग नहीं गया. वो सिर्फ फोन के जरिए पूरे प्लान से जुड़ा रहा. लगातार सोनम और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को दिशा-निर्देश देता रहा. उसके कहने पर शिलांग में पहले से मौजूद कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से सोनम मिली. इसके बाद सभी चेरापूंजी पहुंचे. वहां सोनम राजा रघुवंशी को एक सुनसान रास्ते पर ले गई. वहां पहले से मौजूद तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी.
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद चारों सोनम, आकाश, विशाल और आनंद शिलांग लौटे और फिर वहां से सीधे गुवाहाटी रवाना हो गए. गुवाहाटी में सभी ने एक दिन का स्टे किया और फिर अलग-अलग दिशा में निकल गए. लेकिन सोनम मेघालय पुलिस के शक के घेरे में आ चुकी थी. हत्या की शुरुआती जांच के दौरान ही पुलिस को शक हो गया था कि सोनम जिंदा है और इस मर्डर केस में उसका कोई बड़ा रोल है.
टेक्निकल सर्विलांस और सोनम की कॉल डिटेल्स खंगालने पर सामने आया कि वो लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी. पुलिस को दोनों के बीच पुराने रिश्ते और अफेयर की भी पुष्टि हुई. इसके बाद जांच का रुख तेजी से बदला. अलग-अलग राज्यों में पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी करनी शुरू कर दी. सबसे पहले पुलिस की एक टीम ललितपुर पहुंची. वहां से आकाश राजपूत को दबोच लिया.
आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाएगी मेघालय पुलिस
इसके बाद इंदौर से राज कुशवाहा और विशाल को गिरफ्तार किया गया. सोनम ने गाजीपुर में रविवार की देर रात सरेंडर कर दिया. वहीं पांचवां आरोपी आनंद, सागर से पकड़ा गया. स्थानीय पुलिस के साथ जरूरी कानूनी और कागजी कार्रवाही पूरी करने के बाद सभी आरोपियों को आगे की जांच और पूछताछ के लिए शिलांग लाया जाएगा. वहां पुलिस कोर्ट में पेश करके अपने रिमांड में लेने की कोशिश करेगी.
गाज़ीपुर में सोनम ने गढ़ी अगवा होने की झूठी कहानी
9 जून की रात 01:42 बजे गाज़ीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के काशी ढाबा, अंकुशपुर से सूचना मिली कि एक महिला डरी-सहमी हालत में सड़क किनारे मिली है. पीआरवी 6451 मौके पर पहुंची तो महिला ने खुद को सोनम बताया. उसने दावा किया कि वो अपने पति के साथ मेघालय घूमने गई थी, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पति की हत्या कर दी. इसके बाद उसे अगवा कर लिया गया.
साथियों की गिरफ्तारी के बाद सामने आ गई सोनम
उसके गहने लूटे गए और उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. सोनम के मुताबिक जब उसे होश आया तो कुछ लोगों ने उसे एक गाड़ी में बिठाया और गाज़ीपुर के ढाबे के पास छोड़ दिया. लेकिन पुलिस इस कहानी पर भरोसा नहीं कर रही. क्योंकि ठीक उसी रात उसके बाकी साथी गिरफ्तार किए गए थे. उसके बाद अचानक उसी वक्त सोनम का सामने आ जाना, पुलिस के लिए बहुत कुछ कह रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा- सबकुछ प्लान के मुताबिक था
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने कहा, "टीम उसे पकड़ने जा रही है. ट्रांजिट रिमांड लिया जाएगा. हां, ऐसा लगता है कि उसका प्रेमी था. जब से बाकी आरोपी पकड़े गए, तभी अचानक वो भी सामने आ गई. इससे पहले इतने दिनों तक वो कहीं नहीं दिखी थी. ये बात बहुत कुछ कहती है." फिलहाल शिलांग पुलिस ने इस हत्या कांड में पांच आरोपियों को पकड़ लिया है. इस केस की गुत्थी पूछताछ के बाद सुलझेगी.
लोकल टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी ने किया खुलासा
राजा और सोनम के बारे में एक लोकल टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी ने कुछ बातें बताईं. अल्बर्ट ने दावा किया है कि उसने 23 मई को सोनम और राजा को तीन अन्य पुरुषों के साथ ट्रेकिंग करते हुए देखा था. उसके अनुसार, ट्रेक पर चार पुरुष आगे-आगे चल रहे थे, और सोनम पीछे थी. वे हिंदी में बात कर रहे थे लेकिन चूंकि गाइड केवल खासी और अंग्रेज़ी समझता है, इसलिए वह बातचीत का आशय नहीं समझ पाया.
अल्बर्ट ने यह भी बताया कि 22 मई को उसने कपल को ट्रेकिंग सर्विस ऑफर की थी, लेकिन सोनम और राजा ने उसे मना कर दिया था. वे पहले से ही किसी और गाइड को हायर कर चुके हैं. जांच में पता चला कि उन्होंने ‘Bha Wansai’ नाम के गाइड को हायर किया था. ‘Shipara Homestay’ में रुके थे. गाइड के अनुसार, 23 मई की सुबह जब कपल चढ़ाई कर रहा था, तब उनके साथ कोई गाइड नहीं था.
सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था राज
बताते चलें कि इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी की एक छोटी सी प्लाईवुड फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री में एक युवक राज कुशवाह काम करता था. वह उम्र में सोनम से करीब पांच साल छोटा है, लेकिन फैक्ट्री में सोनम का कई बार आना-जाना लगा रहता था. अकाउंट्स और स्टाफ मैनेजमेंट से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियों को निभाने के बहाने वह ऑफिस आती थी. इसी दौरान राज कुशवाह और सोनम की नजदीकियां बढ़ीं.
फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी कई बार दोनों को बात करते देखा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना आगे बढ़ जाएगा कि सोनम शादी के बाद अपने पति की जिंदगी से ही खिलवाड़ कर देगी. पुलिस ने राज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस राज कुशवाहऔर फैक्ट्री से उसके सारे रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं.