scorecardresearch
 

3 लड़कियों का कत्ल, 800 से पूछताछ, 100 की DNA जांच... 14 साल बाद ऐसे गिरफ्त में आया सीरियल किलर

चंडीगढ़ पुलिस ने एक सीरियल रेपिस्ट और किलर को गिरफ्तार करते हुए एक दो सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का दावा किया है. पहला, नेहा मर्डर केस 14 साल पहले हुआ था, जबकी दूसरा मनदीप मर्डर केस दो साल पहले हुआ था.

Advertisement
X
चंडीगढ़ पुलिस ने एक सीरियल रेपिस्ट और किलर को गिरफ्तार किया है.
चंडीगढ़ पुलिस ने एक सीरियल रेपिस्ट और किलर को गिरफ्तार किया है.

चंडीगढ़ पुलिस ने एक सीरियल रेपिस्ट और किलर को गिरफ्तार करते हुए एक दो सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का दावा किया है. पहला, नेहा मर्डर केस 14 साल पहले हुआ था, जबकी दूसरा मनदीप मर्डर केस दो साल पहले हुआ था. इन दोनों मामलों के अलावा एक केस हिमाचल प्रदेश में भी हुआ था. हर घटना में एक ही पैटर्न पर पहले लड़कियों के साथ रेप हुआ, उसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इन वारदातों को अंजाम देने के आरोपी मोनू कुमार अब पुलिस की गिरफ्त में है. वो बिहार का रहने वाला है, लेकिन अभी चंडीगढ के सेक्टर-38 के शाहपुर कालोनी में रहता है. उसके खूनी कारनामों की कहानी बहुत खौफनाक है.

इस कहानी को जानने के लिए आज से 14 साल पहले हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात के बारे में जानना जरूरी है. 30 जुलाई, 2010. जगह चंडीगढ़. सेक्टर 38 की रहने वाली 21 साल की एमबीए स्टूडेंट नेहा अहलावत शाम को अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी. आम तौर पर वो रात के 9 बजे तक घर वापस लौट आती थी, लेकिन इस रोज़ ना तो वो वापस लौटी और ना ही उसका फोन लग रहा था. बल्कि उसका मोबाइल फोन रहस्यमयी तरीके से स्विच्ड ऑफ हो चुका था. इस पर घरवालों ने पहले अपने तौर पर नेहा के बारे में पता करने की कोशिश की, कोचिंग इंस्टीट्यूट में बात की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. 

इसके बाद परिवार के लोग सेक्टर 39 के पुलिस स्टेशन में पहुंचे. बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी. इसके बाद भी अपने तरीके से नेहा को ढूंढने की कोशिश करते रहे. इसके कुछ ही देर बाद उन्हें जोर का झटका लगा, जब सेक्टर 38 के करन टैक्सी स्टैंड के पास उन्हें अपनी बेटी की स्कूटी दिखाई दी. डराने वाली बात ये थी कि उस पर खून के छींटे लगे थे. अब घरवालों ने आस-पास के पूरे इलाके में और भी बेसब्री से उसकी तलाश आगे बढ़ाई और तब घरवालों वो मंजर दिख गया, जो कोई भी देखना पसंद नहीं करता. टैक्सी स्टैंड से थोड़ी दूर झाड़ियों में नेहा की लाश खून से लथपथ और बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी. 

Advertisement

घरवाले नेहा को उसी हालत में उठा कर सीधे पीजीआई लेकर पहुंचे कि शायद कोई करिश्मा हो जाए. लेकिन डॉक्टरों ने नेहा को ब्रॉट डेड करार दिया. यानी अस्पताल लाए जाने से पहले ही उसकी जान जा चुकी थी. उसके सिर पर किसी भारी चीज़ से वार किए जाने के निशान तो थे ही, शरीर पर गला घोंटे जाने के निशान भी थे और निजी अंगों से ज्यादती और छेड़छाड़ के सबूत साफ-साफ नजर आ रहे थे. यानी पहली ही नजर में ये मामला रेप कम मर्डर का लग रहा था. मामला संगीन था. लिहाजा पुलिस ने भी फौरन मामले की जांच शुरू कर दी. नेहा के शरीर पर मिले दरिंदे के डीएनए सैंपल कलेक्ट कर लिए गए.

इसके बाद जांच आगे बढ़ाई गई. लेकिन वक़्त गुज़रता रहा. दिन, महीने, साल निकलते रहे, लेकिन नेहा के गुनहगार का कोई पता नहीं चला. फिर एक वक़्त ऐसा भी आया जब चंडीगढ़ पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए. आखिरकार दस सालों के बीच पुलिस ने अदालत में इस केस को लेकर अनट्रेस्ड रिपोर्ट दाखिल कर दी. लेकिन नेहा के परिजनों को भरोसा था कि उनके बेटी का कातिल एक न एक दिन जरूर पकड़ा जाएगा.

Advertisement

crime

नेहा मर्डर केस के 12 साल बाद हुआ मनदीप हत्याकांड

12 जनवरी 2022. सुबह 11 बजे. चंडीगढ़ का मलोया जंगल. नेहा मर्डर केस को अब लोग भुला चुके थे. पुलिस तफ्तीश करते-करते थक चुकी थी, केस बंद हो चुका था. लेकिन 12 साल बाद चंडीगढ़ में वैसी ही एक और वारदात हुई. इस बार एक चंडीगढ़ के ही मलोया के जंगलों में 40 साल की एक महिला की लाश मिली. ये लाश भी बगैर कपड़ों के थी. कातिल ने पूरे जिस्म को और खासकर महिला के निजी अंगों को बुरी तरह से जख्मी कर रखा था. उसके हाथ-पांव बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. लाश को देख कर साफ था कि ये मामला भी रेप कम मर्डर का ही है. महिला की पहचान मनदीप कौर के तौर पर हुई.

मनदीप कौर के पति ने एक रोज़ पहले ही अपनी बीवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. उसने बताया था कि उसने अपनी बीवी को एक रोज़ पहले यानी 11 जनवरी को रात 8 बजे पास के मार्केट में छोड़ा था, लेकिन इसके बाद वो लौट कर नहीं आई. मामला ये भी बेहद संगीन था और 12 साल पहले हुए नेहा मर्डर केस से हु ब हू मिलता जुलता था. लिहाजा पुलिस ने इस केस की भी पूरी गंभीरता से जांच शुरू की, लेकिन धीरे-धीरे वक्त गुजरता रहा और पुलिस के हाथ खाली ही रहे. हालांकि नेहा मर्डर केस की तरह इस मामले में भी चंडीगढ़ पुलिस ने मनदीप कौर की लाश से कातिल के डीएनए सैंपल कलेक्ट कर लिए थे.

Advertisement

एसएसपी कंवरप्रीत कौर पहल पर सॉल्व हुए केस

वो सैंपल जो खून, सीमन और दूसरे बॉडी डिपोज़िट के तौर पर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को मिले थे. लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद नेहा मर्डर की तरह मनदीप मर्डर केस भी अनसुलझा ही रहा. पुलिस को इस मामले में भी कातिल का करीब दो सालों तक कोई सुराग नहीं मिल सका. हाल ही में चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरप्रीत कौर ने अपने इलाके के अनसॉल्व्ड केसेज़ की फाइल मंगवाई. इस दौरान उन्होंने गौर किया कि 14 साल पहले हुए नेहा मर्डर केस में कातिल की मॉडस ऑपरेंडी दो साल पहले हुए मनदीप मर्डर केस के कातिल से बिल्कुल मिलती जुलती है. कातिल ने दोनों ही मामलों में जिस तरह से अकेली लड़की और महिला को टार्गेट किया. पहले उसे अगवा किया. उनके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया और उनके साथ बलात्कार कर उनकी हत्या कर दी.

ऐसे में अब पुलिस ने इन दोनों ही केसेज को एक साथ जोड़ कर देखना शुरू कर दिया. दोनों ही केस सालों से पुलिस के लिए चुनौती तो बने ही हुए थे. इसके बाद पुलिस ने वारदात वाली जगहों के आस-पास बनी बस्तियों में डोर टू डोर जाकर पूछताछ की और संदिग्ध क़ातिल को ढूंढने की नए सिरे से कोशिश चालू कर दी. छानबीन के दौरान पुलिस को ये पता चल चुका था कि इन दोनों मामलों को अंजाम देने वाले कातिल की उम्र 18 से 40 साल के बीच हो सकती है. जबकि उसकी लंबाई 5 फीट 6 इंच से 5 फीट 10 इंच तक मुमकिन है. इसके अलावा पुलिस ने जानकारी जुटा कर कुछ और भी पैरामीटर तय किए थे.

Advertisement

crime

डीएनए सैंपल हुआ मैच, 8 महीने की कोशिश रंग लाई

इनमें पुलिस का जोर क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोगों पर ज्यादा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलिस ने इस कैटेगरी में आने वाले करीब सौ लोगों के डीएनए सैंपल कलेक्ट किए और फिर उन्हें जांच के लिए चंडीगढ़ की फॉरेंसिक साइंस लेब्रोटरी में भिजवा दिया. नए सिरे से की गई करीब 8 महीने की कोशिश आखिरकार तब रंग लाई, जब 100 में से एक आदमी का सैंपल मलोया मर्डर केस में मनदीप कौर की लाश से कलेक्ट किए गए सैंपल से मेल खा गया. जी हां, मनदीप कौर की लाश से यानी 12 जनवरी 2022 को हुई वारदात से. ये अपने आप में किसी करिश्मे से कम नहीं था, क्योंकि जिस कातिल को पिछले करीब दो सालों से ढूंढ ढूंढ कर चंडीगढ़ पुलिस हलकान हुई जा रही थी, वो कातिल कहीं आस-पास का ही रहने वाला था और कत्ल के बाद भी वहीं मौजूद था.

लेकिन ये तो बस पहली कामयाबी थी. पुलिस को दूसरी और एक और बड़ी कामयाबी तब मिली, जब उसी आदमी का डीएनए सैंपल 14 साल पहले हुए नेहा अहलावत की लाश पर से कलेक्ट किए गए डीएनए सैंपल से भी हु ब हू मेल खा गया. यानी ये शख्स जो भी था, उसी ने पहले नेहा की और फिर उसके दस साल बाद मनदीप की हत्या की थी. यानी अब चंडीगढ़ में दस सालों के अंतराल पर हुए दो क़त्ल के मामलों का खुलासा हो चुका था और कातिल के तौर पर शाहपुरा कॉलोनी के रहने वाले मोनू कुमार नाम के 38 साल के एक शख्स की पहचान हो चुकी थी, जो पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर था, लेकिन उसे नशे की लत थी. अब पुलिस उसे गिरफ्तार तो करना चाहती थी, लेकिन दिक्कत ये थी कि वो चंडीगढ़ से जा चुका था.

Advertisement

आखिरकार ऐसे गिरफ्तार हुआ सीरियलर रेपिस्ट-किलर

इससे भी बड़ी दिक्कत ये थी कि वो ना तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था, ना उसके पास आधार कार्ड था और ना ही उसका कोई बैंक एकाउंट ही था. ऐसे में पुलिस लाख कोशिश करने के बावजूद उसे ट्रेस नहीं कर पा रही थी. हां, इतना जरूर पता चल चुका था कि मोनू कुमार नाम का ये क़ातिल मूल रूप से बिहार का रहनेवाला है और इन दिनों चंडीगढ़ में रहता है. अब पुलिस इंतजार करती रही साथ ही अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया कि अगर उन्हें मोनू कभी भी नजर आए तो वो फौरन पुलिस को खबर दें. करीब छह महीने के इंतजार आखिरकार मोनू चंडीगढ़ लौटा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

crime

पहले तो मोनू अपना जुर्म कबूलने को तैयार ही नहीं था. वो अनजान बनने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब पुलिस ने उसके खिलाफ डीएनए सबूत होने की बात बताई और उससे सख्ती की तो वो टूट गया और उसने इन दोनों ही वारदातों में शामिल होने की बात मान ली. लेकिन इसी के साथ उसने पुलिस को एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसने उसे और भी हैरान कर दिया. मोनू ने खुद पुलिस के सामने ये कबूल किया कि उसने इससे पहले भी साल 2008 में हिमाचल प्रदेश के चंबा में 6 साल की एक छोटी सी बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. 12 सितंबर 2008 को एक ढाबे में काम करने वाली उस बच्ची को अकेला पाकर मोनू ने उसे अपना शिकार बनाया था. हैरानी की बात ये रही कि वो करीब डेढ साल तक हिमाचल प्रदेश के जेल में भी रहा.

Advertisement

आरोपी मोनू के खिलाफ दर्ज हैं आधा दर्जन क्रिमिनल केसेज

लेकिन बाद में उसे सबूतों के अभाव में इस केस से बरी कर दिया. मोनू के इस कबूलने के साथ ही ये भी साफ हो गया कि वो कोई मामूली अपराधी नहीं, बल्कि एक ऐसा सीरियल रेपिस्ट और सीरियल किलर है, जो किसी लड़की को अकेला पाते ही उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है. सालों से पुलिस और कानून को धोखा देने की अपनी शातिर चाल की वजह से ही उसके हौसले बुलंद थे और वो रह-रह कर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस की मानें तो उसके खिलाफ 6 क्रिमिनल केसेज का पता चला है, जिसमें रेप और मर्डर के अलावा चोरी और लूटपाट के कुछ मामले शामिल हैं. फिलहाल पुलिस उसे रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है, ताकि ये पता चल सके कि उसने इन वारदातो के अलावा क्या और भी ऐसे अपराधों को अंजाम दिया है.

---- समाप्त ----
इनपुट- चंडीगढ़ से अमन भारद्वाज के साथ दिल्ली से मनीषा झा और सुप्रतिम बनर्जी
Live TV

Advertisement
Advertisement