श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. आरोपी आफताब ने जिस तरह से अपनी मोहब्बत का कत्ल किया और फिर उसकी लाश के टुकड़े टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाया, वो अपने आप में खौफनाक भी था और सनसनीखेज भी. लेकिन ये अजब इत्तेफाक है कि इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड के बाद ऐसे ही कई मामले और भी सामने आए हैं. जिनमें आफताब और श्रद्धा जैसी कहानी भी है और नफरत भी, हैवानियत भी है और खून भी. चलिए आपको बताते हैं कि श्रद्धा मर्डर केस जैसे उन मामलों के बारे में, जिन्होंने प्यार, वफा, मोहब्बत और विश्वास पर टिके रिश्तों का ही खून कर दिया.
04-12-2022, भागलपुर
शहर के छोटी दीलोरी निवासी अशोक यादव की पत्नी पीरपैंती बाजार में खरीदारी करने गई थी. इस दौरान सिंधिया पुल के पास शकील नाम के आरोपी ने धारदार हथियार से उस महिला पर हमला कर दिया. उसने धारदार हथियार गमछे में छिपा रखा था. हमलावर ने ताबड़तोड़ प्रहार कर महिला के ब्रेस्ट, हाथ-पैर और कान काट डाले. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी हथियार लहराता हुआ वहां से भाग निकला. बाजार में लोगों ने उसे पहचान लिया और घटना की जानकारी महिला के पति को दी.
घटना के बाद खून से तरबतर महिला मदद के लिए चीखती रही. जब तक लोग पहुंचते, तब तक वह बेहोश हो चुकी थी. उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के हाथ पैर, ब्रेस्ट और दोनों कान कटे हुए थे.
पीरपैंती थाना पुलिस के मुताबिक महिला ने घायल अवस्था में हमलावर का नाम बताया था, जिसकी रिकॉर्डिंग आसपास के कई लोगों के पास उपलब्ध थी. घटना के बाद पुलिस ने 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. लेकिन हाल ही में मुख्य आरोपी शकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये मामला भी रिश्तों की डोर में उलझा हुआ है.
5-12-2022, विशाखापत्तनम
विशाखापत्तनम शहर के मदुरवाड़ा में एक मकान से ड्रम में भरकर रखे गए लाश के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई. टुकड़ों में बंटी लाश को ड्रम में छिपा कर रखा गया था. जिसे 5 दिसबंर को बरामद किया गया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मकान मालिक मौजूदा किरायेदार का सामान हटाने के लिए जबरदस्ती घर में घुस गया. इस दौरान उसे एक ड्रम दिखा, जिसके अंदर महिला का शव बहुत बुरी हालत में रखा हुआ था.
मकान मालिक के मुताबिक, जून 2021 में किराएदार ने पत्नी के गर्भवती होने की बात कही थी. इसके बाद वह बिना बकाया चुकाए मकान खाली करके चला गया था. घर छोड़कर जाने के बाद किरायेदार एक बार पिछले दरवाजे से आया था. मगर, तब भी उसने बकाया किराया नहीं चुकाया था. एक साल से अधिक समय तक उसका इंतजार करने के बाद मैं जबरन किरायेदार का सामान घर से हटाने के लिए घर में घुस गया. तब सफाई के दौरान ड्रम में किसी महिला की लाश के टुकड़े मिले.
मकान मालिक ने फौरन इस बारे में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर लाश के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. लाश के टुकड़ों को एक साल तक घर के अंदर ड्रम में छिपाकर रखा गया था. मगर, इसके बारे में किसी को पता नहीं चला. लाश बुरी तरह से सड़ चुकी है. लिहाजा, उसकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है.
11 नवंबर 2022, नई दिल्ली
दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक और चौंका देने वाली घटना सामने आई. जहां लिव-इन पार्टनर ने अपनी 25 साल की प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि प्रेमी को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ और प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया.
मदनपुर खादर इलाके के एक फ्लैट की चौथी मंजिल पर पुलिस को एक युवती अचेत अवस्था में मिली थी. उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान युवती को मृत घोषित कर दिया. युवती की पहचान दिल्ली की रहने वाली गुड्डी के तौर पर हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई है. पुलिस ने जांच शुरू की तो सीधा शक राहुल नाम के युवक पर गया. जो युवती के साथ लिव-इन पार्टनर के तौर पर रह रहा था.
दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिर दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया. राहुल को शक हुआ कि गुड्डी का किसी और युवक के साथ अवैध संबंध है, इस बात को लेकर उनमें झगड़ा होता था. बीती 10 नवंबर की रात दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि राहुल ने गुड्डी का गला दबाकर कत्ल कर दिया और अपने दोस्त के जरिए डेढ़ साल की बेटी को गुड्डी के नानी के घर पहुंचा दिया. पुलिस का कहना है कि शक के बिना पर प्रेमी राहुल के फोन को सर्विलांस पर रखा गया. उसकी लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.
13 नवंबर 2022, शहडोल
मध्य प्रदेश के शहडोल में कत्ल का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक शख्स को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इस पर उसने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काटकर सिर और धड़ को जंगल में अलग-अलग जगह दफना दिया. असल में जिले के देवलोद थाना क्षेत्र के करोंदिया गांव में एक शख्स ने 13 नवंबर को भाई और भाभी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
15 नवंबर 2022 को किसी ने पुलिस को इत्तिला देकर बताया कि गांव के पास ही जंगल में किसी महिला की साड़ी और स्वेटर झाड़ियों में पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की और पाया कि ये कपड़े लापता महिला सरस्वती पटेल के हैं. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान थोड़ी ही दूरी पर मिट्टी का ढेर दिखा. खुदाई करने पर वहां से महिला का सिर मिला. जो कि सरस्वती पटेल का था. इसके पास ही महिला का धड़ भी जमीन में गड़ा हुआ मिला.
इसके बाद महिला के पति राम किशोर पटेल की तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच तेज की. इस दौरान पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आखिरी बार पति-पत्नी को जंगल में लकड़ी काटने के लिए जाते हुए देखा गया था. राम किशोर के फरार होने की वजह से पुलिस को उस पर शक था. इसी बीच वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसे नरसिंहपुर के करेली से गिरफ्तार किया गया. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
14 नवंबर 2022, रेवाड़ी
हरियाणा के रेवाड़ी में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिस महिला के साथ युवक लिव-इन में रह रहा था, उसी के पूर्व प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया है. हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मनीष कुमार राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव जिरोली का रहने वाला है. वह कुछ समय से प्रिया के साथ रेवाड़ी के धारूहेड़ा में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था. प्रिया के साथ मनीष करीब 15 दिन पहले ही धारूहेड़ा में शिफ्ट हुआ था.
प्रिया का पूर्व प्रेमी मनोज कुमार मथुरा के गांव सुनरख का रहने वाला है. वह रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को मनीष और प्रिया से मिलने के लिए उनके रूम पर आया. इसके बाद तीनों के बीच बहस हुई. इसी दौरान मनोज ने बंदूक निकाली और मनीष पर फायर कर दिया. करीब से मारी गई गोली मनीष की कनपटी में जाकर लगी. इसके बाद आरोपी मनोज तुरंत ही वहां से भाग निकला. प्रिया ने घटना की जानकारी मनीष के ताऊ के बेटे संतोष को दी. मौके पर पर पहुंचे संतोष ने गंभीर हालत में मनीष को रेवाड़ी के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
16 नवंबर 2022, नालंदा
बिहार के नालंदा में लड़की नहीं, बल्कि एक लड़के की बेरहमी से हत्या की गई और उसकी लाश के 6 टुकड़े कर दिए गए. बाद में आरोपियों ने इन टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया. ताकि इस मामले का खुलासा ना हो सके. यह मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी गांव का है. जहां 17 नवंबर को पुलिस ने बोरी में बंद एक शख्स के कटे हुए दो हाथ और दो पैर बरामद हुए थे. जिन्हें आवारा कुत्ते नोंच रहे थे. ग्रामीणों ने इस बात की इत्तिला पुलिस को दी थी.
पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मृतक की पहचान नांनद गांव निवासी विकास चौधरी (30) के तौर पर हुई. वह 16 नवंबर की शाम से लापता था. पुलिस को फिर दीपनगर के सिपाह गांव स्थित पंचाने नदी से मृतक का धड़ मिला और पटना के पुनपुन स्थित नदी में बोरे में बंद विकास का सिर मिला. आगे की जांच में पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का था. जिसके चलते विकास की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
पुलिस ने विकास की शादीशुदा प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. तो प्रेमिका ज्योति ने सब कुछ उगल दिया. उसने बताया कि विकास चौधरी उससे मिलने ससुराल नूरसराय के बाराखुर्द गांव पहुंचा था. ये बात उसके पति को पता चल गई. वो भड़क गया और पत्नी के साथ मिलकर उसने विकास की बेरहमी से हत्या कर डाली. फिर शव के 6 टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया.
आरोपी ज्योति ने पुलिस को बताया कि उसका मायका बिहार के रामचंद्रपुर में है. विकास उसके घर में किराए का कमरा लेकर रह रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था. लेकिन बाद में विकास की शादी कहीं और हो गई. जबकि, ज्योति की शादी रंजन से हो गई. फिर भी दोनों का अफेयर चलता रहा. विकास का एक बेटा है. वहीं, ज्योति के भी दो बेटे हैं.
18 नवंबर 2022, नई दिल्ली
दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में एक शख्स ने झगड़ा होने के बाद अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी और रूम लॉक कर भाग गया. पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी राहुल के तौर पर हुई. महिला की पहचान गुलशाना (22) के रूप में हुई. वह अपने पति से अलग होकर वहां रह रही थी.
पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 2.50 बजे एक फोन कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि एक कमरे में एक महिला बेहोश पड़ी है, जिसका कमरा बाहर से बंद कर दिया गया था. महिला की पहचान गुलशाना (22) के रूप में हुई. वह अपने पति से अलग हो गई थी और अपनी एक साल की बेटी के साथ किराए के कमरे में रह रही थी.
मकान मालिक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि राहुल नाम का शख्स बीते 20-22 दिनों से गुलशाना के साथ वहीं रह रहा था. उसी ने मकान मालिक को खुद फोन करके बताया था कि उसकी प्रेमिका गुलाशाना को मिर्गी की बीमारी है, इसलिए वो कमरे में बेहोश हो गई थी और वह उस समय कमरे में नहीं था. इसके बाद पुलिस ने राहुल के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया और उसे आली जंगल इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी राहुल ओखला औद्योगिक क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करता था. वो गुलशाना से शादी करना चाहता था. लेकिन उसे शक हो गया था कि गुलशाना का आदि नाम के शख्स के साथ अफेयर चल रहा है. इसी के चलते उसने झगड़े के दौरान गुलशाना की शॉल से ही उसका गला घोंट दिया और उसके बच्चे को अपने साथ लेकर भाग गया.
21 नवंबर 2022, रायपुर
इस मामले में 21 साल की पीड़िता तनु कुर्रे को रायपुर की श्रद्धा कहा जा रहा है. तनु का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी सचिन अग्रवाल था. उसने ना सिर्फ आफताब की तरह अपनी गर्लफेंड की जान ली, बल्कि कत्ल के सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश दो सौ किलोमीटर दूर ओडिशा के जंगल में ले जाकर जला दिया. जब लडकी के घरवालों को उसके अचानक गायब हो जाने पर शक हुआ, तो उन्होंने इस सिलसिले में रायपुर के पंडरी थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
असल में सचिन अग्रवाल को शक था कि तनु की दोस्ती किसी और लड़के से भी है. इसीलिए वो तनु को 21 नवंबर 2022 को अपने साथ घुमाने के बहाने ओडिशा ले गया. लेकिन घुमाने की जगह वो उसे करीब दो सौ किलोमीटर दूर ओडिशा के जंगल में ले गया और वहां उसे पहले तो गोली मार दी और फिर सबूत मिटाने के इरादे से जंगल में ही पेट्रोल डालकर उसकी लाश जला दी.
बाद में ओडिशा के बोलांगिर पुलिस ने लड़की की जली हुई लाश बरामद की. इसके बाद ओडिशा पुलिस ने लाश की तस्वीरों को छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ शेयर किया. उन तस्वीरों के सहारे उसके घरवालों ने उसकी शिनाख्त कर ली. तब जाकर पुलिस ने तनु के गुनहगार सचिन अग्रवाल को गिरफ्तार किया. खास बात ये रही कि ठीक आफताब की तरह सचिन भी तनु के मोबाइल फोन से उसके घरवालों से चैट कर उन्हें गुमराह कर रहा था, जबकि वो तनु को पहले ही मार चुका था.
24 नवंबर 2022, फरीदाबाद
हरियाणा के फरीदाबाद में अरावली के जंगल में एक सूटकेस मिला. जिसमें इंसानी जिस्म के टुकड़े थे. पुलिस वने बताया कि टुकड़े काफी दिन पुराने लग रहे थे. मौके पर पुलिस टीम के अलावा क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी पहुंची. यह पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि टुकड़े किसी पुरुष के हैं या महिला के. आस-पास के जिलों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को भी इस बरामदगी के बारे में जानकारी दी गई.
डीसीपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि सूटकेस में मानव शरीर का आधा हिस्सा मिला है, जिसमें अभी सिर नहीं मिला है. यह मानव अवशेष लगभग डेढ़- से 2 महीने पुराना लग रहा है. इससे यह अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि यह मानव अवशेष महिला का है या पुरुष का.
डीसीपी ने कहा कि फिलहाल हर एक एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. आसपास के जिलों के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर किसी का कोई परिचित लापता है तो पुलिस से इसके बारे में संपर्क कर जानकारी दे.
29 नवंबर 2022, दिल्ली
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस जैसी एक और वारदात से लोग दहल गए. पांडव नगर में पुलिस को रामलीला मैदान से लगातार इंसानी शरीर के टुकड़े मिल रहे थे. मामला क्राइम ब्रांच ने अपने हाथों में लिया और जांच शुरू की. करीब 5 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. इसके लिए पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास के घरों में जाकर न सिर्फ फ्रिज की तलाशी ली, बल्कि लोगों से पूछा कि उनके आसपास कहीं से कुछ सड़ने की बदबू तो नहीं आ रही है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि पांडव नगर के रामलीला मैदान में शव के जो टुकड़े मिल रहे थे, वह अंजन दास के थे. वह बिहार का रहने वाला था. उसकी पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने इस हत्या को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, अंजन की दीपक की पत्नी और बहन पर बुरी नजर थी. ऐसे में दीपक और पूनम ने अंजन की हत्या की साजिश रची. पहले अंजन को नशीली दवा दी गई. इसके बाद उसका गला काटकर हत्या कर दी. फिर शव को 10 टुकड़ों में काटा और फ्रिज में रख दिया. श्रद्धा केस की तरह ही पूनम और दीपक रोज रात में अंजन के शव के टुकड़ों को फेंकने जाते थे.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, रामलीला मैदान से जो शव के टुकड़े मिले थे, उनसे मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी. ऐसे में पुलिस को इस मामले को सुलझाने में काफी परेशानी हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस को जून में पांडव नगर स्थित रामलीला मैदान में शव के टुकड़े मिले थे. इसके बाद पुलिस को सबसे पहले शक रामलीला मैदान के सामने स्थित ब्लॉक-20 के रहने वाले लोगों पर हुआ. पुलिस ने यहां घर घर जाकर लोगों के फ्रिज की तलाशी तक ली.
फिर क्राइम ब्रांच ने इस मामले का खुलासा करने के लिए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी से पुलिस मृतक अंजन दास की पहचान कर पाई. हालांकि, पुष्टि नहीं हो पाई थी. अंजन के बारे में जब पुलिस ने जांच की तो चला कि वह 5-6 महीने से लापता है और इसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज नहीं हुई. ऐसे में पुलिस ने अंजन की पत्नी और बेटे से संपर्क किया. शुरू में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पूनम और उसके बेटे दीपक को शक था कि अंजन उसकी पत्नी और बेटी पर गंदी नजर रखता था. ऐसे में दोनों ने अंजन की हत्या कर दी.
श्रद्धा मर्डर से पहले भी सामने आते रहे ऐसे मामलें
श्रद्धा वॉल्कर मर्डर के बाद ही नहीं बल्कि उससे पहले भी कई इस तरह के मामले अतीत में भी सामने आते रहे हैं, जिन्हें सुनकर या जानकर लोगों का कलेजा दहल जाता है. पिछले करीब 12 सालों में हु-ब-हु ऐसी ही कई वारदातें सामने आती रहीं हैं, जिनमें दरिंदों ने हैवानियत की हदों को पार कर दिया. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही पुराने मामलों के बारे में..
7 मई 2008
मुंबई में टेलीविजन प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर की 7 मई 2008 में हत्या कर दी गई थी. नीरज का कत्ल एमिली जेरोम मैथ्यू ने कन्नड़ अभिनेत्री मारिया मोनिका सुसाइराज के फ्लैट में किया था. कत्ल के बाद नीरज की लाश के 300 टुकड़े किए गए थे. फिर उन्हें जलाकर फेंक दिया गया था. इस मामले में मुंबई की एक अदालत ने नेवी में काम करने वाले एमिली जेरोम मैथ्यू को दोषी ठहराया था.
इस गुनाह में जेरोम मैथ्यू की मंगेतर कन्नड़ अभिनेत्री मारिया मोनिका भी आरोपी थी. लेकिन अदालत ने उसे हत्या के आरोप से बरी कर दिया था. लेकिन उसे सबूत मिटाने का दोषी माना गया है. एमिली जेरोम मैथ्यू ने नीरज ग्रोवर का कत्ल इसलिए किया था, क्योंकि उसे शक था कि उसकी मंगेतर और टीवी प्रोड्यूसर नीरज के बीच समलैंगिक रिश्ता है.
17 अक्टूबर 2010
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हत्या की एक वारदात ने पुलिस को भी दहला दिया. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने उस दिन अपनी बीवी की हत्या की. फिर उसकी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए और उन्हें फ्रीजर में छिपा दिया. इसके बाद वो लाश का एक-एक टुकड़ा ठिकाने लगाता रहा. आरोपी पति का नाम राजेश गुलाटी ता. वो अपने फ्लैट में पत्नी अनुपमा की लाश के साथ रह रहा था.
राजेश ने उससे लव मैरिज की थी. कत्ल के बाद राजेश ने पत्नी की लाश के 70 टुकड़े किए थे. पुलिस जब राजेश के घर पहुंची, तब फ्रिजर से अनुपमा की लाश के टुकड़े मिले. पड़ोसी हैरान थे, क्योंकि हत्या करने के बावजूद राजेश उसी फ्लैट में अपने जुड़वा बच्चों के साथ ऐसे रह रहा था, मानो कुछ हुआ ही नहीं.
24 अप्रैल 2016
ये वारदात हरियाणा के बहादुरगढ़ की थी. जहां आसंडा गांव निवासी बलजीत की शादी कुछ साल पहले पूजा नाम की महिला के साथ हुई थी. बलजीत दिल्ली जल बोर्ड में ठेकेदारी करता था. वह अक्सर काम से बाहर रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी पूजा का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग हो गया. आए दिन आशु बलजीत की गैरमौजूदगी में पूजा से मिलने उसके घर आता था. पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल 2016 को बलजीत रोज की तरह काम पर गया था. लेकिन रात में अचानक वो अपने घर लौट आया. घर में दाखिल होते ही उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी अपने प्रेमी आशु के साथ रंगरेलियां मना रही थी. उसका खून खौल उठा. लेकिन पकड़े जाने पर भी पूजा अपनी गलती पर शर्मिंदा होने की बजाय बलजीत से झगड़ने लगी. इस बीच आशु मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. इसी घटना के बाद पूजा ने खौफनाक साजिश रची.
एक रात जब बलजीत सो रहा था. तो उसने आशु को बुलाया और दोनों मिलकर उसका गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिर आशु वहां से चला गया और दो दिन तक पूजा लाश के साथ घर में अकेली रही. फिर उसने तेजधार हथियार से लाश के टुकड़े टुकड़े कर दिए. उसने एक लोहे के तसले में लाश के टुकड़े भरकर रख दिए. उसे बाहर जाने का मौका नहीं मिला, लिहाजा लाश के टुकड़े सड़ने लगे और गंध पूरे इलाके में फैल गई. किसी ने पुलिस को सूचना दी और कत्ल का ये मामला खुल गया. पूजा और उसके प्रेमी को पुलिस ने धरदबोचा.
21 नवंबर 2018
उस दिन यूएई के अल-ऐन शहर में मोरक्को से यूएई आकर नौकरी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार लिया. दरअसल, अल-ऐन शहर में महिला और उसका ब्वॉयफ्रेंड लिव-इन में रहते थे. इसी दौरान महिला को छोड़कर उसके ब्वॉयफ्रेंड के संबंध उसकी एक रिश्तेदार से हो गए. महिला की रिश्तेदार से उसका ब्वॉयफ्रेंड शादी भी करना चाहता था. वारदात की रात सोने से पहले दोनों के बीच ज़बरदस्त झगड़ा हुआ था.
रात में जब उसका ब्वॉयफ्रेंड सो गया तो उस महिला ने उसे मौत के घाट उतार दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. महिला ने सारे सबूत मिटाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड की लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इसके बाद मिक्सर ग्राइंडर से लाश के बड़े टुकड़ों को छोटा किया. फिर उन टुकड़ों से महिला ने बिरयानी बनाकर खुद खाई और एक पाकिस्तानी पड़ोसी को भी खिलाई. बाकी बचे लाश के टुकड़ों को उसने कुत्तों को खिला दिया. लेकिन उसका गुनाह छुप न सका.
29 जनवरी 2019
उस दिन नेताजी सुभाष पैलेस थाने में शकूरपुर बस्ती में रहने वाली एक महिला ने अपने पति राम गोविंद के लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई. राम गोविंद ओला कंपनी में अपनी हुंडई एसेंट कार चलाता था. पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. कार में लगा जीपीएस मदनगीर से कापसहेड़ा बॉर्डर के बीच काम कर रहा था, इसके बाद बंद हो गया. उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी कार दिखाई दी. राम गोविंद के मोबाइल फोन की लोकेशन से पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची. पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में पता चला कि 29 जनवरी की रात एक बजे उन्होंने गुरुग्राम से गाजियाबाद के खैराती नगर जाने के लिए कैब बुक की थी. दोनों को लेकर राम गोविंद गाजियाबाद पहुंचा था. आरोपी उसे अपने घर ले गए और चाय में बेहोशी की गोलियां मिलाकर पिला दी. गोविंद के बेहोश होने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को कटर और उस्तरे से कई टुकड़े किए गए. इन टुकड़ों को तीन बड़े बैगों में डालकर स्कूटी से ग्रेटर नोएडा के नाले में फेंक आए. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लाश के कुछ अंग बरामद कर लिए हैं.
4 फरवरी 2019
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में हड्डियों के डॉक्टर ने जिस तरह से कत्ल की वारदात को अंजाम दिया, उसे सुनकर लोगों का कलेजा मुंह को आ गया. कातिल एक डॉक्टर था, लिहाजा उसे मालूम था कि इंसानी जिस्म में कौन सी हड्डी कहां होती है और कैसे एक लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए जा सकते हैं. 55 साल के हत्यारोपी डॉक्टर सुनील मंत्री ने प्लान बनाया था कि लाश के टुकड़ों को पहले एसिड में जला देगा फिर अवेशष तेजाब समेत किसी नाले में बहा देगा. लेकिन वीरेंद्र की पिता की वजह से उसका प्लान धरा का धरा रह गया.
आरोपी डॉक्टर सुनील इटारसी के सरकारी अस्पताल में तैनात है. वह हड्डी रोग विशेषज्ञ है. उसने सोमवार को आनंदनगर में अपने घर में ही 30 वर्षीय ड्राइवर वीरेंद्र पचौरी उर्फ वीरू का मर्डर किया था.वहीं उसने लाश के कई छोटे छोटे टुकड़े दिए थे. फिर उन्हें गलाने के लिए तेजाब भरे ड्रम में डाल दिया था. पुलिस का कहना है कि कत्ल की ये वारदात अवैध संबंधों की वजह से की गई. आरोप है कि वीरेंद्र की पत्नी के डॉक्टर सुनील के साथ अवैध संबंध थे. जब ये बात वीरेंद्र को पता चला तो उसने डॉक्टर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. ये सिलसिला करीब एक साल तक चलता रहा. उसी से परेशान होकर डॉक्टर ने कत्ल की ऐसी खौफनाक साजिश रची कि पेशेवर कातिल भी घबरा जाएं.
डॉक्टर मर्डर का पूरा प्लान बना चुका था. उसने दो दिनों तक बाजार से तेजाब की एक-एक लीटर वाली कई बोतलें खरीदी. फिर वो लोहे की चार आरियां भी खरीद कर लाया. वीरेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए उसे पास लाना ज़रूरी था. लिहाजा डॉक्टर ने उसे 3 फरवरी को अपना यहां ड्राइवर रख लिया. फिर 4 फरवरी के दिन जब वीरेंद्र के दांत में दर्द हुआ तो डॉक्टर सुनील ने इलाज के बहाने उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया.
बस यहीं से उसने अपनी खूनी साजिश को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया. पहले उसने आरी से वीरेंद्र की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी. फिर अपने बाथरूम में उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उस सभी टुकड़ों को डॉक्टर ने तेजाब से भरे एक ड्रम में डाल दिया. डॉक्टर होने के नाते उसे पता था कि इंसान का शरीर कैसे गलता है. कैसे हड्डियां कटती हैं. लिहाजा उसने बड़े सलीके से इस वारदात को अंजाम दिया.
शौहर की लाश के टुकड़ों से बनाया था कोरमा
ये खौफनाक वारदात पाकिस्तान के कराची शहर की है. जहां एक बीवी ने अपने शौहर को मारकर उसरी लाश के कई टुकड़े किए और उसका कोरमा बना डाला. आरोपी महिला का नाम ज़ैनब है. वो अपने पति की लाश के गोश्त का कोरमा बना रही थी. उस वक्त कुकर की सीटी से निकलने वाली गंध ने आस-पास के लोगों को परेशान कर दिया. किसी को शक हुआ तो इस बात की शिकायत पुलिस थाने में कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची. दूसरी मंजिल के कमरे में जैसे ही पुलिस दाखिल हुई तो पुलिसवालों के होश उड़ गए.
अंदर महिला स्टोव पर कोरमा बना रही थी. और बनाने के लिए उसने अपने पति के पैर और हाथ का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने घर की तलाशी ली राज खुल गया. कत्ल में इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियार बरामद हो गए. सवाल ये था कि उसने अपने पति को क्यों मारा. पूछताछ में पता चला कि मरने वाला अहमद जैनब का दूसरा पति था. वो जैनब की 17 वर्षीय बेटी पर बुरी नजर रखता था. लिहाजा जैनब ने उसे रास्ते से हटाने के लिए ये खौफनाक साजिश रची थी.