बंगलुरु में कर्नाटक के रिटायर्ड डीजीपी ओम प्रकाश का उनके घर में ही कत्ल हो गया. कातिल कोई और नहीं बल्कि खुद उनकी पत्नी पल्लवी निकली. वारदात के बाद उसने खुद ही पुलिस को कॉल करके इसकी सूचना दी. पुलिस ने पल्लवी और उसकी बेटी कृति को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक के बेटे कार्तिकेश की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 103(1)(3)(5) के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस हिरासत में मां और बेटी से पूछताछ की जा रही है.
इसी बीच पल्लवी का एक व्हाट्सप मैसेज सामने आया है. कर्नाटक के पुलिस अफसरों के ग्रुप में भेजे गए इस मैसेज में उसने अपने पति ओम प्रकाश पर संगीन आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही ग्रुप में शामिल पुलिस अधिकारियों से पति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. यह भी दावा किया गया है कि उसके पति के पास एक रिवॉल्वर था, जिसे दिखाकर वो उसे जान से मारने की धमकी देते थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को घर के अंदर बंधक बनाकर रखा हुआ था.
पल्लवी ने व्हाट्सप मैसेज में लिखा है, ''मैं एक बंधक हूं. मैं जहां भी जाती हूं ओम प्रकाश के एजेंटों की निगरानी में रहती हूं. मैं उनसे सालों से अलग रहने के लिए कह रही हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मैं जहां भी जाती हूं, खाना-पानी में जहर मिलाकर दिया जाता है. घरेलू नौकरों को जहर देने के लिए कहा जाता है. यहां तक कि स्विगी और जोमैटो डिलीवरी भी मिलावटी है. पैसा सब कुछ इतना आसान बना देता है. सत्ता भ्रष्ट करती है. इसके साथ धन की शक्ति भी हो, तो कोई कुछ भी कर सकता है.''
इसके साथ ही पल्लवी ने अपने पति ओम प्रकाश पर पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का सदस्य होने का आरोप भी लगाया है. उसका कहना है कि वो और उसकी बेटी पीड़ित है. उसने लिखा है, ''यदि मेरी बेटी और मुझे कुछ हो जाता है. चाहे यह स्वाभाविक हो या आकस्मिक, मेरे पति इसके लिए जिम्मेदार होंगे. मुझे सहना होगा. चुपचाप. यह बहुत दर्दनाक है.'' पल्लवी की इन बातों से जाहिर होता है कि उसका अपने पति के साथ गहरा विवाद चल रहा था. दोनों के रिश्ते असमान्य हो चुके थे.

यही वजह है कि 20 अप्रैल को हुए झगड़े के दौरान पल्लवी ने लाल मिर्च का पाउडर झोंकने के बाद चाकू से रिटायर्ड डीजीपी ओम प्रकाश को मौत की नींद सुला दिया. वारदात से पहले ओम प्रकाश दोपहर में लंच कर रहे थे. वह अपनी प्लेट में दो तरह की मछलियां लेकर डाइनिंग टेबल पर बैठे थे. उसी समय आरोपी पल्लवी ने झगड़ा किया और चाकू से उन पर वार कर दिया. पति की हत्या करने के बाद उसने खुद पुलिस को कॉल करके इसकी जानकारी दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान, लंच की प्लेट टेबल के पास मिली. ओम प्रकाश डाइनिंग हॉल में खून से लथपथ पड़े मिले. हत्या करने के बाद मां और बेटी ऊपर अपने कमरे में चली गईं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो बेटी कृति ने हंगामा मचा दिया. उसने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया था. पुलिस के आने पर भी दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया और अंदर ही रही. आखिरकार पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कृति को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बेटा कार्तिकेश घर पहुंचा.
सूत्रों के मुताबिक ओम प्रकाश की हत्या दो चाकुओं से की गई थी. ऐसे में शक और मजबूत हो जाता है कि हत्या में मां और बेटी दोनों ही शामिल थीं. चाकू और बोतल दोनों पर फिंगरप्रिंट जांच चल रही है. हत्या करने के बाद मां और बेटी ने शव को चादर में लपेट दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, ओम प्रकाश और पत्नी पल्लवी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था. ओम प्रकाश ने प्रॉपर्टी किसी रिश्तेदार को ट्रांसफर की थी. इसी के चलते दोनों के बीच लड़ाई होती रहती थी, जो हाथापाई तक आ गई.