मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in सीरियल किलिंग की घटनाओं पर एक सीरिज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं इंग्लैंड की कुख्यात सीरियल किलर जोआना डेन्न्हे के बारे में, जो सिर्फ मजे के लिए लोगों का कत्ल करती थी.
जानिए, जोआना की जिंदगी की 10 खौफनाक बातें...
1- यह दुनिया की सबसे खतरनाक महिला सीरियल किलर है. इसे उम्रकैद की सजा दी गई है.
2- इसने 31 साल की उम्र में 10 लोगों को मौत के घाट उतारा, जिसमें उसका पति भी शामिल है.
3- जोआना डेन्न्हे के दो बच्चे हैं, जो उसकी क्रूर करतूतों से अंजान रहे.
4- इस खूंखार किलर ने महज 9 मिनट के अंदर दो लोगों को चाकू मारकर मौत की नींद सुला दिया.
5- उसे जब उम्रकैद की सजा मिली, तो उसने हंसते हुआ कहा- सबसे बुरा ये होगा कि मैं अब मोटी हो जाऊंगी.
MUST READ: कत्ल कर लड़कियों के शव के साथ बनाता था शारीरिक संबंध
6- उसे कत्ल के बाद मजा आता था. वह डेड बॉडी के साथ एक्शन में फोटो शूट करती थी.
7- एक बार कत्ल के बाद दोस्त को फोनकर उसने ब्रिटनी स्पीयर्स का यह गाना गया- ओप्स...आई डिड इट अगेन.
8- जोआना डेन्न्हे को सनकी और झूठा भी कहा जाता है. उसने अपने पिता की हत्या की झूठी बात फैलाई थी.
9- उसकी हरकतों और कदकाठी को देखकर उसे 'मैन-वूमैन' कहा जाता था.
10- सुनवाई के दौरान एक जज ने उससे कहा था- तुम एक क्रूर और सनकी सीरियल किलर हो.
MUST READ: गर्लफ्रेंड खो चुकी थी वर्जिनिटी, सो कर दी 150 लड़कियों की हत्या