अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने सीबीआई की
10 दिन की हिरासत में भेज दिया है. 25 अक्टूबर को इंडोनेशिया के बाली शहर में गिरफ्तार
होने के बाद उसे शुक्रवार को स्वदेश वापस लाया गया था.
सुरक्षा कारणों के मद्देनजर दिल्ली की एक विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट ने शनिवार को मामले की सुनवाई सीबीआई मुख्यालय में की. मजिस्ट्रेट ने सभी पहलुओं को सुनने के बाद 55 वर्षीय गैंगस्टर छोटा राजन उर्फ राजेन्द्र सदाशिव निकाल्जे को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया.
सीबीआई के प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई को राजन के खिलाफ एक मामले में उसकी हिरासत मिल गई है. राजन के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में दर्ज हत्या, रंगदारी और नशीले पदाथरें की तस्करी के 70 से ज्यादा मामलों में मुकदमा चलाने के लिए उसे स्वदेश लाया गया है.
सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक राजन चिकित्सकीय रूप से पूरी तरह स्वस्थ है और से डायलिसिस की कोई आवश्यकता नहीं है.
गौरतलब है कि छोटा राजन को शुक्रवार की सुबह सीधे सीबीआई मुख्यालय लाया गया था जहां उससे प्रारंभिक दौर की पूछताछ की गई थी. राजन को सीबीआई और इंटरपोल की देखरेख में रखा गया है.
इनपुट- भाषा