पाकिस्तान में बैठा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अपने परिवार और रिश्तेदारों से खुलेआम बातचीत करता है. इतना ही नहीं वह पड़ोसी मुल्क में बैठे-बैठे अपना धंधा भी चला रहा है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दाऊद का एक सीक्रेट कॉल इंटरसेप्ट किया है. आजतक के पास ऑडियो मौजूद है, जिसमें वह अपने रिश्तेदारों से बात कर रहा है. इस ऑडियो में दाऊद अपने भाई इकबाल से उसकी पत्नी रिजवाना और इकबाल के बेटे रिजवान से बात कर रहा है. रिजवान फिलहाल एकस्टोर्शन केस में जेल में बंद है.
पढ़िए दाऊद ने परिवार से क्या बात की...
इकबाल कासकर- हेल्लो... सलाम वालेकुम
दाऊद- वालेकुम सलाम
इकबाल- तो बस सुबह में निकलेंगे भाई
दाऊद- हां
इकबाल- सुबह में निकाह के लिए
दाऊद- कहां के लिए....अच्छा-अच्छा, हां ठीक है ठीक है ठीक है... मुबारक
इकबाल- जी-जी....रिजवान बात करेगा
दाऊद- हां, रिजवान
रिजवान- हेलो
दाऊद- हां रिजवान
रिजवान- हेलो...सलाम वालेकुम
दाऊद- सलाम वालेकुम बेटा
रिजवान- जी चाचा जान
दाऊद- सुबह जाएंगे
रिजवान- जी चाचा जान सुबह जाएंगे... उधर
दाऊद- ठीक
रिजवान- अभी 4 बजे के बाद उधर कब्रिस्तान पर, उधर से नासिक के लिए जाएंगे
दाऊद- ठीक है ठीक है... माशा अल्लाह चलो बहुत मुबारक, ठीक है ना... और क्या हाल... फिर चलो... फिर बाद में बात करता हूं तुमसे
रिजवान- जी-जी, हां-हां और चाची बड़ी चाची कैसी हैं...
दाऊद- बड़ी चाची नहीं हैं... मैं बाहर हूं...
रिजवान- ओ बाहर हैं... एक मिनट मम्मी बात करेंगी
रिजवाना- सलाम वालेकुम भाई
दाऊद- सलाम वालेकुम बेटा... हां रिजवाना बहुत मुबारक तेरे को... बहुत मुबारक तुम लोगों को...
रिजवाना- जी भाई, आपको भी
दाऊद- ठीक है... तुम लोग अभी सुबह निकलोगे
रिजवाना- जी भाई, सुबह निकाह के लिए वहां जाएंगे
दाऊद- ठीक है, ठीक है और सब ठीक है ना...
रिजवाना- नहीं भाई... कोई भी नहीं रहा, सब ऐसे ही है...
दाऊद- माशा अल्लाह...अल्लाह का शुक्र है...बुजुरमाने दिन होंगे साथ होंगे.... इंशा अल्ला फिक्र नई करो
रिजवाना- भाई हसरत को....
दाऊद- हां बिल्कुल बताता हूं, कौन से दिन निकाह है...
रिजवाना- कल भाई, कल असर है
दाऊद- कल असर में है...
रिजवाना- जी भाई....
दाऊद- कहां शाहजहांपुर में
रिजवाना- नहीं भाई नासिक में
दाऊद- अच्छा-अच्छा... ठीक है चलो...अल्ला मुबारक करे
रिजवाना- जी भाई...आते तो फिर आप...
दाऊद- हां हां, इंसाह अल्लाह
रिजवाना- भाई एक मिनट
इकबाल- हेल्लो सलाम वालेकुम
दाऊद- वालेकुम सलाम
इकबाल- जी
दाऊद- चलो मुबारक इंसाह अल्लाह... चलो अल्ला ताला करम करेगा... इंसाह अल्लाह मैं हजरत को भी बोलता हूं और वहां पे दुआ करो इंसाह अल्लाह. ठीक है ना
इकबाल- जी
दाऊद- और इंसाह अल्लाह देख लो फिर मैं बोलता हूं
इकबाल- रफीक चाचा को तो बुलाया हूं....
दाऊद- अच्छा किया.... अच्छा किया... ठीक है ठीक है... इंसाह अल्लाह अल्ला खैर करेगा...इंसाह अल्लाह पहुंच जाओं फिर उसको फोन कर लेना, वो दुबई वाले को ठीक है ना...
इकबाल- जी...
दाऊद- ठीक है ठीक है... इंसाह अल्लाह फिर मैं बोलता हूं...
इकबाल- ठीक है... अल्लाह हाफिज
किस बात पर जांच एजेंसी को हुआ शक
दाऊद इब्राहिम और मुंबई में मौजूद इकबाल कासकर के बीच होने वाली इस बात-चीत के आखिरी हिस्से पर जांच एजेंसियों को शक हुआ. और फिर मुंबई में अंडरवर्ल्ड की तैयार हो रही नई जमीन का पता चला.
दाऊद- अच्छा किया....अच्छा किया...ठीक है ठीक है....इंसाह अल्लाह अल्ला खैर करेगा...इंसाह अल्लाह पहुंच जाओ फिर उसको फोन कर लेना... वो दुबई वाले को ठीक है ना...
इकबाल- जी.....
दाऊद- ठीक है ठीक है... इंसाह अल्लाह फिर मैं बोलता हूं...
जांच एजेंसी को मिली ये जानकारी
इस बातचीत में पाकिस्तान में बैठा दाऊद इब्राहिम मुंबई में बैठे अपने भाई से दुबई में बैठे एक शख्स फोन करने के बारे में कह रहा है. साफ है की भले ही दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में बैठा हो, लेकिन वो मुंबई में बैठे अपने भाई इकबाल कासकर के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड का सिंडिकेट चला रहा था. जांच एजेंसियों के जरिए इंटरसेप्ट किए गए दाऊद के इस कॉल में दाऊद इब्राहिम से इकबाल का बेटा रिजवान भी बातचीत कर रहा है, जिसे मुंबई पुलिस ने एकस्टोर्शन रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वो भी फिलहाल मुंबई की जेल में बंद है.
आतंकी घटनाओं के लिए दाऊद ने बनाई स्पेशल सेल
NIA ने दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम, दाऊद के दाहिने हाथ छोटा शकील समेत दाऊद के करीबियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. NIA ने खुलासा किया है की दाऊद इब्राहिम ने एक स्पेशल यूनिट तैयार की है. जिसके निशाने पर दिल्ली, मुंबई शहर समेत देश के चर्चित नेता और बिनेसमैन हैं. इस स्पेशल सेल यूनिट का काम देशभर में बम धमाके करना और दंगा फैलाना है. दाऊद की इस स्पेशल यूनिट ने ही 2021 में दिल्ली और मुंबई में सीरियल बम धमाकों की साजिश रची थी. धमाकों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान- पंजाब बॉर्डर से ड्रोन के जरिए IED सप्लाई की गई थी. इसका खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया था. NIA की इसी FIR को आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया.