दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी के चार मंजिला एक इमारत से 18 अप्रैल को रात 8 बजे अचानक धुआं उठना शुरू हो जाता है. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान हैं, जबकि ऊपर की तीन मंजिल पर लोग रहते हैं.
बिल्डिंग में थे कुल पांच लोग
जब बिल्डिंग से धुआं उठना शुरू हुआ, तो लोगों ने पहले तो खुद ही पानी डाल कर धुएं पर काबू पाने की कोशिश की. जब वो इसमें नाकाम रहे, तो फिर फायर ब्रिगेड को फौरन खबर दी गई. उस वक्त बिल्डिंग के अंदर कुल पांच लोग थे. तीन औरतें और दो बच्चे.
बिल्डिंग के पास जमा हुए लोग
रात 8 बज कर 35 मिनट 31 सेकंड पर धुएं की वजह से आस-पास के तमाम लोग भी बिल्डिंग के इर्द-गिर्द जमा हो गए. इनमें कुछ राहगीर थे, तो कुछ तमाशबीन भी. एक अंदाजे के मुताबिक कुल 40 लोग उस वक्त इकट्ठा थें.
दूसरी मंजिल से कूद पड़ी महिला
रात 8 बज कर 36 मिनट 12 सेकंड अचानक बिल्डिंग के अंदर एक जबरदस्त धमाका हुआ और आग का गोला सा उठा. जो भी उस गोले की जद में आया झुलस बैठा. उसी बल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहने वाली एक महिला धमाके के बाद ऊपर से कूद पड़ी, हालांकि वो बच नहीं पाई.
हादसे में 5 की मौत और 40 घायल
इस महिला के अलावा बिल्डिंग में मौजूद दो औरतें और दोनों बच्चे भी मारे गए. बाद में पता चला कि धमाका बिल्डिंग के अंदर सीढ़ियों पर रखे गैस सिलेंडर में हुआ था. हादसे में पांच लोगों की मौत हुई, जबकि 40 लोग बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गए.