अगर कोई आपसे ये कहे कि वो कागज के टुकड़ों को डॉलर में बदल सकता है. तो आपका जवाब क्या होगा? ब्लैक डॉलर के धंधेबाजों के पास वो जादुई तकरीब मौजूद है, जो देखते ही देखते आंखों के सामने कागज के टुकड़ों को चमचमाते अमेरिकी डॉलर में तब्दील कर देती है.
फरीदाबाद के एक व्यापारी को ऐसे ही दो विदेशी नटवरलाल ने झांसा देकर करीब 80 लाख रुपये लूट लिए. बाद में पुलिस ने जब उन्हें गिरफ्तार किया तो दोनों के पास से करीब एक मिलियन डॉलर यानी पौने सात करोड़ के नकली डॉलर मिले.
आपने जादूगरों को नामुमकिन चीजों को मुमकिन करते तो कई बार देखा होगा. लेकिन क्या कभी ऐसा भी कोई जादू देखा है, जिसकी बदौलत कोरे कागज के टुकड़े भी हरे-हरे नोटों में तब्दील हो जाएं. कागज के टुकड़ों को डॉलर में तब्दील करने वाले शख्स ने एक प्लेट में पानी जैसा कोई लिक्विड और दो बोतलों में दो और अलग-अलग रंग के केमिकल लिए. साथ ही एक डिब्बे में सफेद रंग का वो जादुई पाउडर भी लिया जिसे कागज के टुकड़ों पर लगाते ही टुकड़े नोट में बदलने लगते हैं.
सबसे पहले जादूगर ने पॉलिथीन के पाऊच से कागज का एक काला टुकड़ा निकाला. इसके बाद इस टुकड़े पर सफेद रंग का जादूई पाउडर छिड़का और फिर उसे कागज पर अच्छी तरह लगाने के बाद उसे प्लेट में रखे केमिकल में छोड़ दिया. केमिकल में डूबे कागज के टुकड़ों को जादूगर ने एक टिश्यू पेपर से हल्के-हल्के रगड़ा और देखते ही देखते आंखों के सामने कागज के टुकड़े करेंसी में तब्दील होने लगे. 50-50 यूरो की दो, जबकि 100 डॉलर की एक करंसी और वो भी बिल्कुल असली.
सोचिए कि अगर कमरे में बैठे-बिठाए कोई शख्स इतनी आसानी से कागज के टुकड़ों को नोट में बदल सकता है, तो उसके लिए खुद अमीर बनना या किसी को अमीर बनाना कितना आसान है? लेकिन इस काले जादू की तिलस्मी कहानी पर यकीन कर व्यक्ति पूरी तरह लुट जाता है.