सीबीआई ने कॉरपोरेट मंत्रालय के पूर्व डीजी बीके बंसल के सुसाइड मामले में अपने ही महकमे की अधिकारियों की जांच शुरु कर दी है. संयुक्त निदेशक को इस आंतरिक जांच का मुखिया बनाया गया है. उनके नेतृत्व में ही सीबीआई के सभी आरोपी अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.
कॉरपोरेट मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल ने अपने सुसाइड नोट में सीबीआई के डीआईजी एसके गौतम समेत पांच अधिकारियों पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. और उनके पूरे परिवार की मौत के लिए इन्हीं अधिकारियों को ज़िम्मेदार बताया था.
जिसके बाद सीबीआई प्रमुख ने उन अधिकारियों के खिलाफ आतंरिक जांच कराने का फरमान सुनाया था. जिसके चलते सीबीई के संयुक्त निदेशक ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी अधिकारियों को लिखित रूप में इस मामले का सिलसिलेवार ब्योरा देने के लिए कहा गया है.
जांच टीम ने बीके बंसल के पड़ोसियों और उन सभी लोगों से भी पूछताछ करनी शुरू कर दी है, जिनका ज़िक्र बीके बंसल ने अपने सुसाईड नोट में किया था. सीबीआई की इस आतंरिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली पुलिस आगे की कार्यवाई के बारे मे फ़ैसला ले सकती है.