scorecardresearch
 

अहमदाबाद ब्लास्ट का आरोपी था भोपाल एनकाउंटर में मारा गया मुजीब शेख

भोपाल सेन्ट्रल जेल से फरार होने के बाद मारे गए आंतकिओं में अहमदाबाद ब्लास्ट का आरोपी मुजीब शेख भी मारा गया. वह 2008 में अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट का आरोपी था. मुजीब की मौत के बाद गुजरात एटीएस की टीम भोपाल के लिये रवाना हो गई है.

Advertisement
X
मुजीब के खिलाफ इसके अलावा भी कई मामले दर्ज हैं
मुजीब के खिलाफ इसके अलावा भी कई मामले दर्ज हैं

भोपाल सेन्ट्रल जेल से फरार होने के बाद मारे गए आंतकिओं में अहमदाबाद ब्लास्ट का आरोपी मुजीब शेख भी मारा गया. वह 2008 में अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट का आरोपी था. मुजीब की मौत के बाद गुजरात एटीएस की टीम भोपाल के लिये रवाना हो गई है.

गुजरात के शहर अहमदाबाद में साल 2008 में एक साथ 21 जगहों पर बम ब्लास्ट हुए थे. इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी. उसी के बाद जांच में मुजीब शेख का नाम सामने आया था. मुजीब भोपाल एनकाउंटर में मारा गया.

अहमदाबाद ब्लास्ट की जांच एजेन्सी के मुताबिक मुजीब शेख इन धमाकों के प्रमुख आरोपिओं में से एक था. क्राइम ब्रांच के मुताबिक मुजीब शेख और कयामुद्दीन कापडिया ने अहमदाबाद ब्लास्ट के कुछ दिन पहले ही शहर के अलग अलग इलाकों से ब्लास्ट करने के लिए सामान इक्कठा किया था.

Advertisement

आरोपियों ने धमाकों के लिए नटबोल्ट, साईकल, गैस सिलेन्डर आदि खरीदे थे. इन दोनों आरोपियों समेत करीबन 70 सिमी के आतंकियों को हालोल के पावागढ़ इलाके में ट्रेनिंग दी गई थी. उसी ट्रेनिंग कैंप में आतंकियों को बम बनाने और धमाके करने की ट्रेनिंग दी गई थी.

अहमदाबाद ब्लास्ट के बाद आरोपी मुजीब शेख अन्य आरोपियों के साथ मिलकर मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में पनाह ली थी. मुजीब के खिलाफ अहमदाबाद ब्लास्ट के साथ-साथ फायर आर्म्स, लूट जैसे दूसरे मामले भी दर्ज हैं.

अब मुजीब की मौत के बाद अहमदाबाद के जुहापुरा में रहने वाला उसका परिवार काफी सदमे में है. हालांकि अब वे अपने वकील से बात कर रहे हैं. मुजीब को अतिंम संस्कार के लिए भोपाल ले जाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement