आरुषि-हेमराज मर्डर केस में जांच को लेकर विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. आरोप मुक्त किए गए डॉ. राजेश तलवार के सहायक कृष्णा के नार्को टेस्ट का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दावा किया गया है कि सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपराध स्वीकार कर लेने के लिए उस पर दबाव डाला था.
सोशल मीडिया वेबसाइट यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में कृष्णा कह रहा है कि सीबीआई के तत्कालीन संयुक्त निदेशक अरूण कुमार ने उससे इस वादे के साथ गुनाह स्वीकार कर लेने को कहा कि उसकी सजा कम हो जाएगी. इससे अब एक नई चर्चा ने जोर पकड़ लिया है.
नार्को टेस्ट के दौरान कृष्णा ने कहा, 'मैं कभी यहां से नहीं भागूंगा. मैं क्यों भागूंगा. मैंने कोई गुनाह नहीं किया है. मैंने उनसे पहली बार कहा था जब उन्होंने मुझसे आरोप अपने उपर ले लेने को कहा था.' जब उससे पूछा गया कि किसने उससे आरोपों को अपने उपर लेने को कहा तो उसने कहा, आईजी साहब!