लॉकडाउन के दौरान जब सड़कें खाली हैं, कोई बिना कानूनी इजाज़त के एक जगह से दूसरी जगह आ जा नहीं सकता, ऐसे वक्त में मौलाना साद पुलिस को लगातार चकमा देते हुए गायब है. वो आए दिन ऑडियो मैसेज जारी कर के दावा कर रहा है कि वो डाक्टरों की सलाह पर क्वारेंटीन में है और पुलिस मौलाना साद को भूसे के ढेर में सूई की तरह तलाश रही है. आखिर कब गिरफ्तार होगा मौलाना साद? आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने शोएब जमई को लताड़ लगाई. इस वीडियो में देखें किस बात पर फूटी सुबुही खान का गुस्सा.