scorecardresearch
 
Advertisement

मुरादाबाद: पूरा थाना ही कोरोना के खतरे में! 73 पुलिसवाले क्वारनटीन

मुरादाबाद: पूरा थाना ही कोरोना के खतरे में! 73 पुलिसवाले क्वारनटीन

यूपी के मुरादाबाद में नागफनी थाने के तकरीबन सभी 73 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग होटलों में क्वारंटाइन कर दिया गया है. दरअसल, 15 अप्रैल को कोरोना पोजिटिव मृतक के परिजनों को क्वारंटाइन करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मियों की टीम पर अचानक जानलेवा हमला हुआ था. छतों से पथराव किया गया था. इस हमले के 17 आरोपियों को पुलिस थाने लेकर आई थी. उनमें से 5 आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद इनके संपर्क में आने वाले थाना प्रभारी समेत सभी 73 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग होटलों में क्वारंटाइन कर दिया गया है. देखें वीडियो.

As many as 73 police personnel who came in contact with those arrested in connection with the Nawabpura stone pelting incident here last week were quarantined on Wednesday after five of the accused tested positive for coronavirus, a police official said.

Advertisement
Advertisement