दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमण के कुल 739 केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना के 5 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लोग पूरी तरह ठीक नहीं हो पा रहे हैं. कोरोना से ठीक हुए कई लोगों में थकान, कमजोरी, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना, एंजायटी, नेगेटिव सोच, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, नींद नहीं आना, धड़कन बढ़ना जैसे लक्षण देखें जा सकते हैं. इस वीडियो में देखें कैसे पाएं पोस्ट कोविड लक्षणों का उपचार.