कोरोना के मामले देश में जितनी तेजी से बढे थे उतनी ही तेजी से कम भी हुए. पॉजिटिविटी रेट घटकर 2 फीसदी से भी कम रह गई है जबकि रेकवरी दर बढ़कर 97.94 प्रतिशत पहुंच गई है. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मिजोरम, राजस्थान में सबसे ज्यादा मामले हैं. पिछले 24 घंटों में करीब 30 हजार केस रिपोर्ट हुए हैं जो पिछले से थोड़ा अधिक हैं, जबकि 514 लोगों की मृत्यु हुई है. इस बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है, बूस्टर डोज लगाने का काम भी फुल स्पीड पर है. बड़ा सवाल ये है कि क्या कोरोना खत्म हो गया? या ख़त्म होने की कगार पर पहुंच गया है? जानिए इस बारे में एक्सपर्ट की राय क्या है.