scorecardresearch
 
Advertisement

कितना भयानक है कोरोना वायरस, पीएम मोदी से जानिए

कितना भयानक है कोरोना वायरस, पीएम मोदी से जानिए

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया. पीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी. कोरोना वायरस कितना खतरनाक है, पीएम मोदी ने यह भी समझाया. पीएम ने बताया कि पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे. पीएम ने आहगे बताया कि दो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे. पीएम ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण उन देशों से मिले अनुभव हैं जो कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रित कर पाए हैं. पीएम ने लोगों को अफवाहों से बचने की भी अपील की. उन्होंने जनता से यह भी अपील कि लोग बीमारी के लक्षण दिखने पर किसी तरह की दवा बिना डॉक्टर के परामर्श के न ले.

Advertisement
Advertisement