कोराना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसको रोकने की कोई दवा नहीं है, सिर्फ उपाय है. सबसे बड़ा उपाय है लॉकडाउन. अगर आप घर में रहे तो तय मानिए कोरोना हार जाएगा. आज हम देश के बड़े डॉक्टरों से जानेंगे कि लॉकडाउन कैसे कोरोना की हार तय करता है. महाराष्ट्र में लॉकडाउन से बात नहीं बनी तो सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया. फिर भी लोग घरों में रहने के लिए तैयार नहीं है. आपको समझना होगा कि कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैलता है, शायद इसलिए सरकार ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का फैसला लिया है. हल्ला बोल में समझें लॉकडाउन से कैसे बचेगी आपकी जिंदगी.