केंद्र की हिदायत और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए अभी तक 10 राज्य क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले पाबंदियां घोषित कर चुके हैं. मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में नाइट कर्फ्यू है. गुजरात में 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. देश के 17 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक देश में 358 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मिजोरम से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस वीडियो में देखें कि तमाम पाबंदियों के बीच इन राज्यों में कहां और कितनी छूट है. देखें वीडियो.
In view of the instructions of the Center and the increasing Omicron cases, so far 10 states have declared restrictions before Christmas and New Year. There is a night curfew in Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Rajasthan. Night curfew has been imposed in 8 major cities of Gujarat till December 31. Watch Video to know more.