कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन को ही पूरी दुनिया में सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है. इंडिया टुडे और आजतक की डेटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने 180 देशों के डेटा का विश्लेषण किया. DIU ने ये भी चेक किया कि इन देशों ने लॉकडाउन लागू किया या नहीं. या फिर स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए क्या कर्फ्यू का सहारा लिया गया? विश्लेषण में पता चला कि इस वक्त दुनिया में 3.9 अरब लोग अपने घरों में ही रहने के लिए मजबूर हैं. दुनिया की आबादी 7.8 अरब है. यानी दुनिया की आधी आबादी इस वक्त किसी न किसी तरह के लॉकडाउन में है. 180 देशों में से 116 ने या तो पूरे राष्ट्र में लॉकडाउन लगा दिया है या फिर प्रभावित इलाकों को या किसी खास आयुवर्ग को पूरी तरह लॉकडाउन में रखा है. बाकी 64 देशों ने या तो आंशिक कर्फ्यू का ऐलान किया है या फिर लोगों से खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. देखें ये रिपोर्ट.