scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: ऑपरेशन एंबुलेंस में देख‍िए, लॉकडाउन में नामुमकिन को ऐसे मुमकिन बना रहे दलाल

10 तक: ऑपरेशन एंबुलेंस में देख‍िए, लॉकडाउन में नामुमकिन को ऐसे मुमकिन बना रहे दलाल

ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. प्रधानमंत्री तक बार-बार बोल रहे हैं कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें. आप घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे. ऐसे में कुछ लोग करोड़ों लोगों की कोशिशों में पलीता लगा रहे हैं. कई तरह के खतरों के बीच आजतक की इन्वेस्टीगेशन टीम ने जो स्टिंग किया है वो आपकी आंखें खोल देगा. आजतक के ऑपरेशन एंबुलेंस की तफ्तीश आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगी कि पैसे के लिए कुछ लोग कहां तक गिर सकते हैं. हमारे अंडरकवर रिपोर्ट एम्स के इलाके में पहुंचे और एंबुलेंस वालों से अलीगढ़ और पांच लोगों को आगरा पहुंचाने का सौदा करने की कोशिश की. हमने सोचा था लॉकडाउन में ये नामुमकिन है, लेकिन हम गलत थे. 10तक में देखें क्या है ऑपरेशन एंबुलेंस.

Advertisement
Advertisement