पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. दूसरे देश जहां खुद को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, वहीं भारत ने वैक्सीन आने से पहले ही साफ कर दिया था कि वह उन देशों की मदद करेगा, जिन्हें वैक्सीन की जरूरत है. विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है. भारत के पास दो वैक्सीन हैं. कोवीशील्ड और कोवैक्सीन. भारत दूसरे देशों की भी मदद कर रहा है. देश में कुछ लोगों ने वैक्सीन पर भी सियासत की और कोरोना संक्रमण पर हंगामा किया. देखें वीडियो.